स्कूल में हों या कॉलेज में, ये 9 AI टूल्स बदल देंगे जिंदगी, हर काम होगा आसान

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 14:43 IST

AI Tools for Students: स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी अब एआई का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलती है. एआई एक्सपर्ट से जानिए, स्टूडेंट्स के काम आने वाले 9 एआई टूल्स कौन से हैं.

स्कूल में हों या कॉलेज में, ये 9 AI टूल्स बदल देंगे जिंदगी, हर काम होगा आसानAI Tools for Students: एआई टूल्स प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं

नई दिल्ली (AI Tools for Students). तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में स्टूडेंट्स हमेशा ऐसे नए तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिनसे वे अपनी पढ़ाई को आसान और बेहतर बना सकें. इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई टूल्स बच्चों की पढ़ाई को न सिर्फ मजेदार बना रहे हैं, बल्कि समय की बचत भी करते हैं. चाहे बात हो असाइनमेंट लिखने की, नोट्स बनाने की या रिसर्च पेपर ढूंढने की- एआई आपके लिए हर जगह मददगार साबित हो रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. एआई टूल्स आपकी स्ट्रेंथ और वीकनेस को समझकर पर्सनलाइज्ड स्टडी मटीरियल तैयार करता है, तुरंत फीडबैक देता है और आपकी लर्निंग जर्नी को आसान भी बनाता है. सही AI टूल्स का इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स न सिर्फ पढ़ाई में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं, बल्कि आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को पहले से भी ज्यादा मजबूत भी बना सकते हैं. AI&Beyond के को-फाउंडर जसप्रीत बिंद्रा से जानिए 9 ऐसे एआई टूल्स, जो हर स्टूडेंट के पास होने चाहिए.

स्टूडेंट्स के लिए AI टूल्स

पढ़ाई-लिखाई या अन्य कामों के लिए पूरी तरह से एआई पर निर्भरता गलत है. लेकिन कभी-कभी इसका इस्तेमाल करके अपना काम आसान बनाने में कोई बुराई नहीं है. जानिए 9 ऐसे एआई टूल्स के बारे में, जो स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होते हैं.

1. ग्रामरली (Grammarly)

यह स्मार्ट राइटिंग असिस्टेंट है. यह ग्रामर और पंक्चुएशन की गलतियां ठीक करता है और वाक्यों को बेहतर बनाने के सुझाव देता है. इससे आपका लेखन प्रोफेशनल लगता है.

2. Todoist

यह टास्क मैनेजमेंट टूल है. एआई की मदद से यह आपके कामों को प्राथमिकता के हिसाब से सजाता है और शेड्यूल करता है.

3. गूगल स्कॉलर (Google Scholar)

यह AI-संचालित सर्च इंजन है. गूगल स्कॉलर से आप रिसर्च पेपर्स और एकेडमिक आर्टिकल्स आसानी से ढूंढ सकते हैं.

4. डुओलिंगो (Duolingo)

नई भाषा सीखने के लिए यह सबसे पॉपुलर ऐप है. इसमें गेम और इंटरएक्टिव लेसन्स हैं, जिनसे भाषा सीखना आसान और मजेदार हो जाता है.

5. Anki

पढ़ी हुई चीजों को याद रखने के लिए यह टूल शानदार साबित हो सकता है. यह फ्लैशकार्ड और ‘स्पेस्ड रिपिटिशन सिस्टम’ का इस्तेमाल करता है, जिससे लंबे समय तक चीजें याद रहती हैं.

6. Socratic

यह AI-ड्रिवन लर्निंग प्लेटफॉर्म होमवर्क और स्टडी रिसोर्सेज में मदद करता है.

7. स्लैक (Slack)

टीमवर्क और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए यह बेस्ट टूल है. इससे चैट, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और ग्रुप वर्क आसान हो जाता है. अब इसमें एआई फीचर्स भी जोड़ दिए गए हैं.

8. क्विलबॉट (Quillbot)

यह AI-बेस्ड ऑनलाइन राइटिंग असिस्टेंट है जो वाक्यों को रीफ्रेज करता है, समानार्थी शब्द सुझाता है, ग्रामर चेक करता है और टेक्स्ट को समरी में बदल देता है.

9. स्पीचिफाई (Speechify)

यह टूल लिखे हुए टेक्स्ट को आवाज में बदल देता है. जिन स्टूडेंट्स को सुनकर पढ़ना आसान लगता है, उनके लिए यह बहुत उपयोगी है. यह किताबों, नोट्स और रिसर्च पेपर्स को ऑडियो फाइल में बदल देता है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 17, 2025, 14:43 IST

homecareer

स्कूल में हों या कॉलेज में, ये 9 AI टूल्स बदल देंगे जिंदगी, हर काम होगा आसान

Read Full Article at Source