100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में DSP ऋषिकांत ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले?

2 hours ago

Last Updated:November 05, 2025, 21:37 IST

Rishikant Shukla DSP: 100 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वे माफिया और अपराधियों की साजिश का शिकार हैं. शुक्ला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया तथा जांच में सहयोग करने की बात कही.

100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में DSP ऋषिकांत ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले?

Rishikant Shukla DSP: अकूत दौलत के मामले में निलंबित हुए डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला (DSP Rishikant Shukla) ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. वीडियो में डीएसपी शुक्ला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ‘निराधार और साजिशन’ बताया. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला माफिया तत्वों द्वारा रची गई एक साजिश है, ताकि उनकी छवि खराब की जा सके.

ऋषिकांत शुक्ला ने वीडियो में कहा कि उनका अखिलेश दुबे से रिश्ता केवल एक पुलिस अधिकारी और लीगल एडवाइजर के तौर पर था. उन्होंने बताया, ‘जब मैं कानपुर में पोस्टेड था, तब कई बार कानूनी सलाह के लिए अखिलेश दुबे से संपर्क करता था. इसके अलावा मेरा उनसे कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था. अब इस संबंध को साजिशन गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.’

33 कंपनियां और 92 करोड़ की प्रॉपर्टी का दावा पूरी तरह झूठा
डीएसपी शुक्ला ने उन दावों को पूरी तरह गलत बताया जिनमें कहा गया था कि उनके बेटे के नाम पर 33 कंपनियां और 92 करोड़ की संपत्ति है. उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे के नाम पर कोई कंपनी नहीं है. आर्य नगर में मेरे दोस्त देवेंद्र द्विवेदी के नाम जो 92 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई जा रही है, वह भी झूठ है. खुद देवेंद्र को इसकी जानकारी नहीं है. इस तरह की अफवाहें फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है.’

माफिया और गैंगस्टर रच रहे साजिश
शुक्ला ने वीडियो में ऐसा दावा किया कि जिन माफिया और अपराधियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की थी, वही अब उनके खिलाफ झूठ फैलाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने बीटू गैंग को खत्म किया था, जिसने एसटीएफ के धर्मेंद्र सिंह की हत्या की थी. मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर्स का एनकाउंटर कराया था और मादक पदार्थ तस्करों को जेल भेजा. अब यही लोग मेरे खिलाफ झूठे षड्यंत्र फैला रहे हैं.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनोहर शुक्ला, जो माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला का रिश्तेदार है, उनके खिलाफ झूठी कहानियां फैला रहा है.

शासन पर भरोसा है, जांच में सब कुछ साबित करूंगा
डीएसपी शुक्ला ने कहा कि उन्हें अभी तक एसआईटी से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया, ‘पूर्व सीपी अखिल कुमार को कुछ लोगों ने गुमराह किया, जिसके चलते उन्होंने गलत रिपोर्ट भेज दी. अगर मुझे अपनी बात रखने का मौका मिलता, तो मैं तथ्यों सहित सब कुछ साबित कर देता. मुझे शासन और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है.’

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Mainpuri,Uttar Pradesh

First Published :

November 05, 2025, 21:37 IST

homeuttar-pradesh

100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में DSP ऋषिकांत ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले?

Read Full Article at Source