122 करोड़ के घोटाले में फंसे कोऑपरेटिव बैंक ने प्रीति जिंटा को दी थी खास छूट!

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 07:28 IST

New India Cooperative Bank : 122 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसे न्‍यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को कर्ज के सेटलमेंट के लिए विशेष छूट दी थी. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने इस ब...और पढ़ें

122 करोड़ के घोटाले में फंसे कोऑपरेटिव बैंक ने प्रीति जिंटा को दी थी खास छूट!

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा का लोन एनपीए हो गया था.

हाइलाइट्स

प्रीति जिंटा को बैंक ने 1.55 करोड़ की छूट दी थी.122 करोड़ के घोटाले में फंसा न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक.मुंबई पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

नई दिल्‍ली. जांच के दायरे में घिरे न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को कर्ज चुकाने के लिए खास छूट दी थी. पुलिस इस बैंक में करीब 122 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि बैंक ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को उनके स्वीकृत 18 करोड़ रुपये के ऋण को चुकाने के लिए 1.55 करोड़ रुपये की छूट दी थी, जिसे बैंक ने गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि यह कर्ज साल 2011 में स्वीकृत किया गया था और अभिनेत्री ने अप्रैल, 2014 में इसका भुगतान किया था. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की जांच कर रही है. इसने अब तक मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बैंक के पूर्व महाप्रबंधक और खातों के प्रमुख हितेश मेहता भी शामिल हैं, जिन्हें 15 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. एजेंसी ने साल 2010 के बाद से बैंक के कर्ज के आंकड़ों की जांच की है.

एक्‍ट्रेस ने गिरवी रखा था घर
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के दौरान पाया गया कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बैंक से कर्ज लिया था. उन्हें सात जनवरी, 2011 को 18 करोड़ रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया था. इसके लिए उन्होंने बैंक के पास अपनी संपत्तियां गिरवी रखी थीं, जिसमें मुंबई में एक फ्लैट और शिमला की एक संपत्ति शामिल थी. इसकी कुल कीमत 27.41 करोड़ रुपये थी. नवंबर, 2012 में उन्हें बैंक को 11.40 करोड़ रुपये चुकाने थे.

एनपीए हो गया था खाता
उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2013 को समय पर कर्ज न चुकाने के कारण उनके कर्ज खाते को ‘ए’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था. उस समय ‘ए’ खाते की राशि 11.47 करोड़ रुपये थी. इसके बाद बैंक ने कर्ज के अंतिम निपटान यानी सेटलमेंट पर 1.55 करोड़ रुपये की छूट देने की पेशकश की थी. शेष कर्ज राशि अभिनेत्री ने पांच अप्रैल, 2014 को चुका दी थी.

मुख्‍य आरोपी की होगी ब्रेन मैपिंग
मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू शाखा शुक्रवार को मामले के मुख्य आरोपी हितेश मेहता का मुंबई के कलीना स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) में ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराएगी, ताकि पैसों के लेन-देन और अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पहले मेहता का पॉलिग्राफ टेस्ट कराया था और अब ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट कराया जा रहा है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 28, 2025, 07:28 IST

homebusiness

122 करोड़ के घोटाले में फंसे कोऑपरेटिव बैंक ने प्रीति जिंटा को दी थी खास छूट!

Read Full Article at Source