Last Updated:November 05, 2025, 19:53 IST
Tirupati Pushpa Style Operation: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पुलिस ने ‘पुष्पा’ जैसी कार्रवाई करते हुए 9 तस्करों को गिरफ्तार किया और 20 लाल चंदन के लट्ठे जब्त किए. श्रीकालहस्ती जंगलों में चलाए गए इस ऑपरेशन ने इंटरस्टेट सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए 9 में से 7 आरोपी तमिलनाडु के हैं. पुलिस अब तस्करी के मास्टरमाइंड्स की तलाश कर रही है.
तिरुपति में रेड सैंडर्स टास्क फोर्स ने श्रीकालहस्ती जंगलों से 20 लाल चंदन के लट्ठे बरामद किए और 9 तस्कर पकड़े. (फोटो AI)तिरुपति (आंध्र प्रदेश): फिल्म ‘पुष्पा’ ने जिस लाल चंदन तस्करी की दुनिया को पर्दे पर दिखाया था, वैसी ही कहानी अब असल जिंदगी में सामने आई है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्रीकालहस्ती जंगल क्षेत्र में रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स (RSASTF) ने बुधवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई में 20 कीमती लाल चंदन के लट्ठे बरामद किए और 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
यह ऑपरेशन फिल्मी अंदाज में चला… जब पुलिस टीम ने जंगल में छापा मारा, तो तस्कर भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया. इस कार्रवाई ने न सिर्फ ‘पुष्पा स्टाइल’ सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है, बल्कि इस बात की पुष्टि भी की है कि लाल चंदन का अवैध कारोबार आज भी शेषाचलम (Seshachalam) के जंगलों में जोरों पर है.
श्रीकालहस्ती के जंगलों में चला फिल्मी ऑपरेशन
टास्क फोर्स प्रमुख एल. सुब्बारायडु के निर्देश पर बुधवार सुबह आरआई साई गिरिधर के मार्गदर्शन में और एआरएसआई एन. ईश्वर रेड्डी के नेतृत्व में यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस टीम ने श्रीकालहस्ती फॉरेस्ट रेंज के रागिगुंटा सेक्शन के पास तीर्थालपलम कोना इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखीं. पुलिस को देखते ही तस्कर जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया.
9 तस्कर दबोचे गए, 20 लाल चंदन के लट्ठे बरामद
पकड़े गए तस्करों के पास से 20 अवैध रूप से काटे गए रेड सैंडर्स लकड़ी के लट्ठे बरामद हुए. शुरुआती जांच में सामने आया कि यह गिरोह इंटरस्टेट नेटवर्क के तहत काम करता था. गिरफ्तार 9 लोगों में से दो तिरुपति के रहने वाले हैं, जबकि 7 आरोपी तमिलनाडु से हैं. इससे साफ है कि संगठित गिरोह सीमा पार समन्वय के ज़रिए लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर तिरुपति टास्क फोर्स थाने में मामला दर्ज किया है. अब इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड्स की तलाश जारी है.
क्यों है लाल चंदन इतना कीमती?
लाल चंदन (Red Sanders) को ‘रेड गोल्ड’ कहा जाता है. यह केवल भारत के शेषाचलम जंगलों में पाया जाता है और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत लाखों रुपए प्रति किलो तक जाती है. चीन, जापान और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में इसकी भारी मांग है, क्योंकि इसे संगीत वाद्ययंत्र, फर्नीचर और औषधीय उत्पादों में इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि तस्कर लगातार जंगलों में इस लकड़ी को काटकर तस्करी करने की कोशिश करते हैं.
‘पुष्पा’ से असली जंगल तक… तस्करी का नेटवर्क अब भी सक्रिय
फिल्म पुष्पा में लाल चंदन के अवैध कारोबार की कहानी ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब जब पुलिस लगातार छापे मार रही है, तब भी इस अवैध व्यापार का सिलसिला थम नहीं रहा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह तस्करी एक संगठित सिंडिकेट के ज़रिए चलती है, जो मजदूरों को लालच देकर जंगलों में लकड़ी कटवाता है और फिर इसे विदेशी बाज़ारों में भेज देता है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 05, 2025, 19:53 IST

2 hours ago
