नई दिल्ली (NEET PG 2025 Date). नीट पीजी 2025 परीक्षा का शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेशनल मेडिकल कमीशन के लेटरहेड पर लिखे एक नोटिस में नीट पीजी 2025 परीक्षा डेट बताई गई है. नीट पीजी 2025 परीक्षा कब होगी, इसकी डिटेल्स एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in पर अपलोड कर दी जाएंगी. एमबीबीएस कर चुके अभ्यर्थी मेडिकल के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा देते हैं.
नीट पीजी परीक्षा 15 जून 2025 को होगी. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in पर अभी तक इसका कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह जानकारी वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी. नीट पीजी 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे कई स्टूडेंट्स इस वायरल नोटिस को देखकर असमंजस में हैं (NEET PG Exam). उन्हें एनएमसी के अपडेट के लिए थोड़ा इंतजार करने की सलाह दी जाती है.
NEET 2025 Schedule: 2025 में नीट परीक्षा कब होगी?
नीट पीजी परीक्षा 15 जून 2025 को होगी. इसके साथ ही कई अन्य मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. नीट एमडीएस परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को होगी (NEET MDS 2025 Date). वहीं, नीट एसएस परीक्षा 29 और 30 मार्च, 2025 को. इन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के अलावा बीडीएस ग्रेजुएट्स के लिए एफडीएसटी 12 जनवरी, 2025 को और एफएनबी एग्जिट परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में होगी. नीट यूजी परीक्षा मई 2025 के पहले हफ्ते में होने की संभावना है (NEET UG 2025).
यह भी पढ़ें- यूपीएससी मेंस रिजल्ट कब आएगा? इन 2 वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक
NEET PG 2025 Application Form: नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
हर साल लाखों युवा नीट पीजी परीक्षा देते हैं. इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं-
1- नीट पीजी 2025 एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in पर विजिट करना होगा (इसके लिए नीट पीजी 2025 नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा).
2- एनएमसी की वेबसाइट के होमपेज पर “NEET PG Exam” सेक्शन पर जाना होगा.
3- फिर “2025 आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करना होगा.
4- वहां दर्ज सभी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें.
5- नीट पीजी 2025 आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें और वहां मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6- नीट पीजी परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7- नीट पीजी आवेदन पत्र जमा करें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
यह भी पढ़ें- BPSC प्रदर्शन के बीच खान सर की चर्चा, पुलिस की हिरासत में हैं या आ गए बाहर?
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED :
December 7, 2024, 13:17 IST