38 सवाल, 80 अंक, CBSE 10वीं में आसानी से मिल जाएंगे फुल मार्क्स, समझिए कैसे

1 day ago

नई दिल्ली (CBSE 10th Maths Syllabus). सीबीएसई 10वीं मैथ विषय की परीक्षा 10 मार्च 2025 (सोमवार) को होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं मैथ विषय में 90 से ज्यादा मार्क्स आसानी से स्कोर कर सकते हैं. गणित को सबसे स्कोरिंग विषय माना जाता है. इसमें बेहतरीन मार्क्स हासिल कर अपना रिजल्ट बेहतर बना सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को मैथ बेसिक और मैथ स्टैंडर्ड का ऑप्शन दिया जाता है (CBSE 10th Exam Pattern). सीबीएसई मैथ बेसिक और मैथ स्टैंडर्ड परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी. हर विषय की तरह मैथ की तैयारी करने के लिए भी उसका सिलेबस चेक करना जरूरी है. सीबीएसई 10वीं मैथ्स सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझकर 90% से ज्यादा मार्क्स स्कोर करने में मदद मिल सकती है. जानिए सीबीएसई 10वीं मैथ एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम.

80 नंबर के लिए पूछे जाएंगे 38 सवाल

सीबीएसई 10वीं मैथ्स विषय की परीक्षा में कुल 38 सवाल पूछे जाएंगे. सीबीएसई 10वीं मैथ्स पेपर 80 अंकों का होता है. इसके अलावा 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के जोड़े जाएंगे. इस हिसाब से सीबीएसई 10वीं मैथ पेपर 100 अंकों का बनेगा (CBSE 10th Maths Chapter Wise Weightage). जानिए किस यूनिट से कितने अंकों के सवाल आएंगे.

यूनिट क्रमटॉपिकअंक
1नंबर सिस्टम06
2एल्जेब्रा20
3कोऑर्डिनेट जियोमेट्री06
4जियोमेट्री15
5ट्रिग्नोमेट्री12
6मेन्सुरेशन10
7स्टैटिस्टिक्स & प्रोबेबिलिटी11
टोटल80

यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं की परीक्षा से पहले समझें पूरा पैटर्न, आसानी से मिलेंगे 100 नंबर

सीबीएसई 10वीं मैथ एग्जाम पैटर्न क्या है?

सीबीएसई 10वीं मैथ सिलेबस के बाद एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझना जरूरी है (CBSE 10th Maths Marking Scheme). इससे ज्यादा वेटेज वाले टॉपिक्स की तैयारी करना आसान हो जाता है (CBSE 10th Exam Pattern). इससे आपको यह पता चल जाएगा कि किस सेक्शन में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे.

सेक्शनप्रश्न संख्याप्रश्न का प्रकारप्रति सवाल अंककुल सवालइंटरनल चॉइस
1-18बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)118नहीं दी जाएगी
19-20Assertion-Reason Questions12नहीं दी जाएगी
बी21-251-2 शब्दों में जवाब लिखने वाले प्रश्न252 सवाल
सी26-31लघु उत्तरीय सवाल362 सवाल
डी32-25दीर्घ उत्तरीय सवाल542 सवाल
36-38केस स्टडी पर आधारित सवाल43सभी सवालों में

ऊपर टेबल में बताए गए एग्जाम पैटर्न और टॉपिक वाइज वेटेज को समझकर आप सीबीएसई 10वीं मैथ परीक्षा की बेस्ट तैयारी कर सकते हैं.

Tags: CBSE 10th, Cbse board, Cbse exam, Maths Exam

FIRST PUBLISHED :

January 6, 2025, 13:51 IST

Read Full Article at Source