4000 रुपये सस्‍ती हुई चांदी, सोना भी धड़ाम से गिरा, ज्‍वैलरी खरीदने का यही समय

2 days ago

नई दिल्‍ली. नए साल का पहला दिन और अपने साथी को सोने या चांदी की ज्‍वैलरी गिफ्ट करने से अच्‍छा तोहफा और क्‍या होगा. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे लेकिन इसकी कीमत की वजह से खरीदने की हिम्‍मत नहीं पड़ रही तो अब यह चिंता छोड़ दीजिए. 1 जनवरी, 2025 यानी नए साल के पहले दिन सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है. लिहाजा अगर मन में ऐसी इच्‍छा है तो उसे अब दबाने का नहीं, जाहिर करने का समय आ गया है.

राजधानी दिल्‍ली के सराफा बाजार में बीते 2 दिनों से लगातार सोने और चांदी की खुदरा कीमतों में गिरावट दिख रही है. इस दौरान चांदी करीब 4 हजार रुपये सस्‍ती हो गई तो सोने की कीमतों में भी 1,000 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट दिखी है. स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कम खरीद के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार यानी 31 दिसंबर को सोने की कीमत नीचे आई, जबकि यह सिलसिला 1 जनवरी को भी चलता रहा. इसी तरह, चांदी के भाव में भी 31 दिसंबर को गिरावट दिखी थी, जो 1 जनवरी को भी जारी रहा.

ये भी पढ़ें – ये है गाड़ी पंचर करने वाला एक्‍सप्रेसवे! एक ही रात में 50 वाहनों के टायर हुए खराब, सर्दी में ठिठुरते हुए काटनी पड़ी रात

कितना सस्‍ता हुआ सोना-चांदी
31 दिसंबर मंगलवार को दिल्‍ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 550 रुपये सस्‍ता हुआ, जबकि बुधवार 1 जनवरी को भी इसमें 460 रुपये की गिरावट दिखी. इस तरह दो दिनों में सोने की कीमत 1,000 रुपये से भी सस्‍ती हो गई. देखा जाए तो पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 15 हजार रुपये से भी ज्‍यादा का उछाल दिखा है, जो अभी करीब 77,723 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव है.

चांदी की भी चमक फीकी
सराफा बाजार में सिर्फ सोना ही नहीं चांदी भी काफी सस्‍ती हो चुकी है. चांदी का भाव भी मंगलवार को 2,000 रुपये टूटी थी, जो बुधवार 1 जनवरी को भी इसमें 1,900 रुपये की गिरावट आई है. इस तरह देखा जाए तो 2 दिन के भीतर सोने-चांदी की कीमतों में करीब 3,900 रुपये की गिरावट दिखी है. राजधानी दिल्‍ली में चांदी का भाव टूटकर करीब 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम आ गया है.

क्‍यों गिरे सोने-चांदी के भाव
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के उपाध्यक्ष और रिसर्च एनालिस्‍ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि नए साल में छुट्टियां होने और बाजार के मंद पड़ने की वजह से सोने-चांदी की खरीदारी कम रही. सीमित दायरे में कारोबार होने की वजह से इसकी कीमतों में भी लगातार 2 दिनों तक गिरावट देखी गई. उन्‍होंने बताया कि नए साल के पहले सप्‍ताह में सोने-चांदी का कारोबार थोड़ा मंदा ही रहने का अनुमान है.

Tags: Business news, Gold price News, Silver Price Today

FIRST PUBLISHED :

January 1, 2025, 16:49 IST

Read Full Article at Source