हाइलाइट्स
CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज से. नये साल में गोपालगंज से करेंगे शुरुआत, 13 जनवरी को होगा समापन.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कल गोपालगंज से करेंगे. गोपालगंज में प्रगति यात्रा के दौरान करसघाट पंचायत के महादलित बस्ती में जाएंगे. यहां आइटीआइ कॉलेज, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र की पोषण वाटिका, पशुपालकों का शेड समेत 72 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि सीएम के द्वारा 13 हजार 972 लाख की योजनाओं की सौगात गोपालगंजवासियों को दी जानी है. लिहाजा सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर को दुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया है. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीस कुमार के कार्यक्रम को लेकर कई रूट पर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं.
बता दें कि 4 जनवरी से 13 जनवरी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूसरे चरण की प्रगति यात्रा होगी. इस दौरान वे कई जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और नई योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस चरण में मुख्यमंत्री गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, और समस्तीपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनता को नई योजनाओं का तोहफा देंगे.
यहां यह भी बता दें कि दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत आज (4 जनवरी) गोपालगंज से होगी. 5 और 6 जनवरी को सीएम का कोई कार्यक्रम नहीं है. इसके बाद वह 7 जनवरी को सीवान, 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा और 12 जनवरी को मधुबनी का दौरा करेंगे. वहीं, आगामी 13 जनवरी को समस्तीपुर में यात्रा का समापन होगा. दूसरे चरण के समापन के साथ ही तीसरे चरण की घोषणा की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.
FIRST PUBLISHED :
January 4, 2025, 07:49 IST