कुछ ही क्षण पहले
कॉपी लिंकअसम पुलिस ने शुक्रवार को कछार जिले में एक वाहन से दो करोड़ रुपए कीमत की कोडीन से बने कफ सिरप की 11,100 बोतलें जब्त कीं।
कोडीन अफीम और मार्फीन से बनाता है, इसलिए लोग इससे बने कफ सिरफ का इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत में बताया था कि 2024 में पुलिस ने 682.44 करोड़ रुपए की और अन्य ड्रग्स जब्त की।
सीएम सरमा ने कहा, "2021 में पुलिस ने 420.17 करोड़ रुपए, 2022 में 784.55 करोड़ रुपए, 2023 में 742.09 करोड़ रुपए और पिछले साल यानी 2024 में 682.44 करोड़ रुपए की 183 Kg हेरोइन जब्त की।
पिछले साल पुलिस ने 22,776 Kg, 114 Kg अफीम, 33.07 लाख नशीली गोलियां, 14 Kg मॉर्फिन और 2.30 लाख कफ सिरप की बोतलें जब्त की थीं।