मां की चिता को मुखाग्नि दे रहा था बेटा, अचानक आया हार्ट अटैक और हो गई मौत

2 days ago

सोहना. बेटा मां की चिता को मुखाग्नि दे रहा था कि इस दौरान वह गश खाकर गिर गया. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब उसकी मौत हो चुकी थी. घटना हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना की है. यहां पर मां बेटे की मौत चंद घंटों के फासले के दौरान हो गए. मां के बाद बेटे का अंतिम संस्कार किया गया.

दरअसल, गुरुग्राम के सोहना का यह मामला है. माँ के अंतिम संस्कार के समय पुत्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिवार में एक साथ दो मौतें होने से परिजनों को गमगीन हैं. सोहना पठान वाडा निवासी धर्म  देवी (92) का वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया. उनके शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया. इस दौरान मुखाग्नि के दौरान बेटे सतीश (69)को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया. इस दौरान सतीश को परिजन गुरुग्राम ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल कर्मियों ने उसके दम तोड़ने के बाद मेमो पुलिस को भेजा है. सतीश  हरियाणा रोडवेज विभाग से सेवानिवृत्त था. उधर, दोनों की मौत होने से परिजनों में शोक का माहौल है.

श्मशानघाट में हुई घटना

कस्बे के वार्ड-16, मोहल्ला पठान वाडा की धर्मदेवी को निधन के बाद अंतिम संस्कार के लिए दमदमा मार्ग स्थित स्वर्ग आश्रम में ले जाया गया. जब माता का संस्कार हो रहा था तो उनके बेटे सतीश की अचानक तबियत खराब हो गई थी. बेटे को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. कस्बे में माता और बेटे की एक साथ मौत के बाद गमगीन माहौल है. बताया जा रहा है कि धर्म देवी के पति ठाकुरदास का काफी समय पहले निधन हो गया था और वह अपनी दुकान करते थे. अब पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई.

Tags: Corona Virus, Heart attack, Heart Disease

FIRST PUBLISHED :

January 4, 2025, 08:05 IST

Read Full Article at Source