हाइलाइट्स
कोहरे के चपेट में पूरा उत्तर भारत.दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 400 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरीमौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.
Weather Forecast: पूरे देश में ठंड का दौर जारी है. पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. पहाड़ों पर बर्फबार के साथ बारिश भी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में बने दो पश्चिमी विश्व की वजह से उत्तर भारत में दोबारा बारिश का संकट गहरा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में पारा और भी नीचे पहुंच चुका था. मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने का अमुमान जताय है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटे में दिल्ली एनसीआर में बारिश की भी संभावना जताई गई है.
दिल्ली एनसीआर में मौसम का संकट गहरा रहा है. एक तरफ जहां न्यूनतम तापमान गिर के 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं कोहरे और धुंध के चपेट में समय दिल्ली में कुछ भी दिखना असंभव हो गया है. सुबह और शाम को दिल्ली घने कोहरे से घिर जा रही है. शुक्रवार की सुबह पालम स्टेशन पर दृश्यता जीरो मीटर पहुंच गया था. शुक्रवार को ही शाम में घने कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द करनी पड़ गई. खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में आने वाले 48 घंटे में बारिश की संभावना है. आज यानी शनिवार को आसमान में बादल छाए हुए रह सकते हैं.
पूरा उत्तर भारत कोहरे में समाया
मौसम विभाग में घने कोहरे और धुंध का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में घने कोहरे का प्रकोप जारी है. इन राज्यों में अभी कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले पूरे हफ्ते में मौसम की ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी. साथ ही मौसम विभाग में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भयानक पाला पड़ने की संभावना है. वैसे तो पूरे नॉर्थ इंडिया में शीतलहर का दौर जारी है, मगर मौसम विभाग ने तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी शीतलहर चलने की संभावना जताई है.
24 घंटों का हाल
चलिए जानते हैं पिछले 24 घंटे में कहां पर कैसा तापमान रहा. मौसम विभाग में बताया कि जम्मू कश्मीर लद्दाख में तापमान जीरो डिग्री से नीचे पहुंच चुका था. वही, उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान न्यूनतम तापमान 6 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 9 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मध्य प्रदेश का नौगौन शहर में सबसे न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस हफ्ते मौसम का खेल
मौसम विभाग ने बताया कि देश में आने वाला हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. देश के कई राज्यों में तापमान लगातार गिर सकता है. धुंध और कोहरे भी महत्वपूर्ण मौसम में रोल निभा सकते है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं, गुजरात उप हिमालयी संभाग, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को देखते हुए जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.
Tags: Delhi weather, Weather news, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED :
January 4, 2025, 05:53 IST