66 सवाल, 120 मिनट.. आसान नहीं है कैट परीक्षा, IIM में एडमिशन के लिए जानिए Tips

1 month ago

नई दिल्ली (CAT 2024 Exam Pattern). आईआईएम और अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट 2024 परीक्षा 24 नवंबर, रविवार को होगी. हर साल की तरह इस बार भी लाखों स्टूडेंट्स कैट परीक्षा देंगे. कैट 2024 की फाइनल तैयारी करने से पहले उसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम जरूर चेक कर लें. कैट मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट अटेंप्ट करके भी इसमें पूछे जाने वाले सवालों का आइडिया मिल जाएगा.

कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट आईआईएम का स्क्रीनिंग टेस्ट है. हालांकि कैट स्कोर के जरिए देश के अन्य टॉप बी स्कूल्स में भी दाखिला मिल सकता है. मौजूदा समय में 1000 से ज्यादा बिजनेस स्कूल कैट रिजल्ट के आधार पर टैलेंटेड स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं. इन एमबीए कॉलेजों की विदेशी ब्रांच में एडमिशन के लिए भी कैट स्कोर अनिवार्य कर दिया गया है (MBA Entrance Exam). एस चंद प्रकाशन के एक्सपर्ट से जानिए, कैट 2024 की तैयारी करने के कुछ टिप्स.

CAT 2024 Exam Pattern: कैट 2024 परीक्षा पैटर्न
कैट पेपर को 3 प्रमुख भागों- (a) क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (quantitative aptitude-QA), (b) वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (verbal ability and reading comprehension (VARC) और (c) डेटा इंटप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (data interpretation and logical reasoning (DILR) में बांटा जाता है. कैट स्कोर पर्सेंटाइल के फॉर्मेट में दिया जाता है. कॉमन एडमिशन टेस्ट को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- जेईई एडवांस्ड में फिर हुआ बदलाव, इस साल पास की 12वीं तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

CAT 2024 Syllabus: कैट 2024 सिलेबस 
कैट परीक्षा का फाइनल रिवीजन करने से पहले एक नजर उसके सिलेबस पर जरूर डाल लें. इससे परीक्षा की तैयारी करने में बहुत मदद मिलती है.

सेक्शनसिलेबस
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूडन्यूमेरिकल एबिलिटी, अरिथमेटिक, एलजेब्रा, नंबर सिस्टम, मॉडर्न मैथ, ज्योमेट्री एंड मेंसुरेशन
लॉजिकल रीजनिंग & डेटा इंटरप्रिटेशनपजल्स, सीटिंग अरेंजमेंट, ब्लड रिलेशन, सिलॉजिस्म (Syllogism), कोडिंग एंड डिकोडिंग, टेबल, ग्राफ और डेटा केस लेट
वर्बल एबिलिटी & रीडिंग कॉम्प्रिहेंशनरीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, पैरा जंबल्स, पैरा समरी, पैरा कंप्लीशन और ऑड वन आउट

CAT Exam Pattern Analysis: कैट एग्जाम पैटर्न एनालिसिस
कैट 2024 की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किस सेक्शन से कितने मार्क्स के सवाल पूछे जाएंगे. कैट पेपर में MCQs और टाइप इट इन आंसर (TITA) फॉर्मेट में सवाल पूछे जाते हैं. एमसीक्यू के लिए आपको कई ऑप्शंस में से एक सही जवाब सेलेक्ट करना होगा, जबकि TITA सवालों में जवाब को अपने शब्दों में लिखना होगा. ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए TITA सवालों को हल करना थोड़ा मुश्किल लगता है.

सेक्शनएमसीक्यूनॉन एमसीक्यू (TITA)कुल सवाल
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन19524
डेटा इंटरप्रिटेशन & लॉजिकल रीजनिंग15520
क्वांटिटेटिव एबिलिटी14822
कुल सवाल481866
कुल समय- 120 मिनटहर सेक्शन के लिए 40 मिनट

यह भी पढ़ें- सिर्फ 6 दिनों में है CAT, IIM में चाहिए एडमिशन तो जानिए तैयारी का फाइनल प्लान

CAT 2024 Marking Scheme: कैट 2024 मार्किंग स्कीम

सही जवाब (MCQ)+3 अंक
गलत जवाब (MCQ)-1 अंक
TITA सवाल3 अंक सही जवाब के लिए, 0 गलत जवाब के लिए

CAT 2024 Preparation Tips: कैट 2024 की तैयारी कैसे करें?
1- कैट परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को पता होना चाहिए कि यह सिर्फ ज्ञान का टेस्ट नहीं है, बल्कि उनके एप्टिट्यूड का टेस्ट है. इसीलिए सभी सवालों को स्पीड और एक्यूरेसी के साथ ऐसे सॉल्व करें, जिससे एप्टिट्यूड बढ़ाया जा सके. इसमें क्विक असेसमेंट और समस्याओं को समझने पर फोकस किया जाना चाहिए. उसके लिए भी आपको सबसे शॉर्ट एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए.

2- हर साल कैट परीक्षा के विभिन्न सेक्शंस में कुछ कॉमन सवालों के सेट रहते है. लेकिन यह एमबीए एंट्रेंस एग्जाम काफी सरप्राइजिंग नेचर का माना जाता है. एक ही सवाल को सॉल्व करने के कई तरीके हो सकते हैं और यही परीक्षा के सभी सवालों को अलग बनाता है. इसलिए अपनी पढ़ाई में डायवर्सिटी लाने की कोशिश करनी चाहिए.

3- हर कैंडिडेट के अपने कमजोर और मजबूत पॉइंट्स होते हैं. कोई QA में अच्छा हो सकता है तो किसी की मास्टरी VARC में हो सकती है. कैट परीक्षा से पहले अपने मजबूत और कमजोर पॉइंट्स को समझें और उस हिसाब से उन पर मेहनत करें. ओवरऑल परसेंटाइल बूस्ट करने के लिए तीनों सेक्शन में अच्छा सेक्शनल स्कोर होना जरूरी है.

CAT Percentile Breakdown: सैंपल से समझें कैट परसेंटाइल

कैट परसेंटाइलVARC स्कोरDILR स्कोरQA स्कोरकैट का कुल स्कोर
99.5+373138106
9832283191
9533202982
8021111648

यह भी पढ़ें- कॉलेज में मिल जाएगी नौकरी, कभी नहीं होगी परेशानी, बस नोट कर लें खास टिप्स

CAT Preparation Tips: कैट परीक्षा कैसे अटेंप्ट करें?
कैट 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स नीचे बताई गई स्ट्रैटेजी को ध्यान में रखते हुए अपना यूनीक प्लान बना सकते हैं. इससे उन्हें कैट 2024 में बेस्ट मार्क्स हासिल करने में मदद मिलेगी.

1- पहले उन सवालों पर फोकस करें, जिनमें आप परफेक्ट हैं. फिर दूसरे सवालों में दिमाग लगाएं. इससे परीक्षा के दौरान आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा.

2- कैट परीक्षा देते समय पैनिक न करें. ज्यादा कठिन सवाल आने पर भी परेशान या मायूस न महसूस करें. अगर ये सवाल आपके लिए कठिन हैं तो दूसरों के लिए भी आसान नहीं होंगे.

3- कैट पेपर में MCQ में निगेटिव मार्किंग की जाती है. अगर आप किसी सवाल के जवाब को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट नहीं हैं तो उसे अटेंप्ट न करें.

4- कैट 2024 में 50-55% सवालों के सही जवाब देकर भी आप 99+ परसेंटाइल हासिल कर सकते हैं. इसलिए सभी सवाल सॉल्व करने में एनर्जी लगाने की जरूरत नहीं है.

5- सभी TITA सवालों को जरूर अटेंप्ट करें. इनमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है. इन्हें सॉल्व करते समय सिर्फ गेस वर्क करने के बजाय अच्छी तरह से सोच-समझकर जवाब लिखें.

6- सेक्शनल काउंटर्स पर दिमाग लगाएं. ओवरऑल अच्छा परसेंटाइल बनाने के लिए तीनों सेक्शंस में अच्छा स्कोर हासिल करना जरूरी है.

Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad

FIRST PUBLISHED :

November 19, 2024, 16:05 IST

Read Full Article at Source