Last Updated:February 24, 2025, 20:22 IST
Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सीएम रेखा गुप्ता ने नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को 'आप' सरकार की वह बात याद दिलाई, जिसको लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते थे.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा के नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लेकर क्यों बोल दी यह बड़ी बात.
हाइलाइट्स
सीएम रेखा गुप्ता ने नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता का आभार जताया.विधानसभा सत्र के पहले दिन हंगामा हुआ और सदन बाधित हुआ.विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायकों को कड़ी चेतावनी दी.नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा सत्र के पहले ही दिन ऐसी बात कह दी, जिससे नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता मुस्कुराने से अपने आपको रोक नहीं सके. दरअसल, विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों के द्वारा धन्यवाद दिया जा रहा था. इसी दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने विजेंद्र गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा, ‘अध्यक्ष महोदय उम्मीद है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने आपके साथ वर्ताव किया, उस तरह की नौबत इस बार न आए. आपके साथ आप सरकार ने क्या किया, यह किसी से छुपी नहीं है.’ इस पर विजेंद्र गुप्ता मुस्कुराने लगे. बता दें कि पिछले ‘आप’ सरकार में स्पीकर राम निवास गोयल ने कई बार मार्शल से विजेंद्र गुप्ता सहित बीजेपी के कई विधायकों को बाहर निकलवा देते थे.
बता दें कि सोमवार को 8वीं विधानसभा का पहला दिन था. पहले दिन सभी विधायकों ने शपथ लिया और फिर नए स्पीकर का चुनाव हुआ. रोहिणी से लगातार जीतकर आए विजेंद्र गुप्ता विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए. इस दौरान सदन में जब नेता प्रतिपक्ष आतिशी और सीएम राखी गुप्ता विजेंद्र गुप्ता का अध्यक्ष के आसन तक ले जा रही थीं. तभी बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा उठकर उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन, गुपता ने दोनों हाथ जोड़कर आगे बढ़ गए.
पहले दिन सदन में क्या हुआ?
विधासनभा के पहले ही दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार हंगामा हुआ. कुछ देर के लिए सदन की कार्रवाई बाधित भी हुई. इस दौरान विजेंद्र गुप्ता आम आदमी पार्टी के विधायकों को कड़ी चेतावनी देते हुए नजर आए. महिलाओं को 2500 रुपये का वादा नहीं पूरा करने और सीएम कार्यालय से बीआर आंबेडकर और भगत सिंह का फोटो हटाने को लेकर आप हंगामा कर रही थी.
सत्ता पक्ष और विपक्ष में मंगलवार को भी हो सकता हंगामा?
विधासनसभा के पहले दिन CM रेखा गुप्ता का अंदाज भी काफी पसंद किया गया. रेखा गुप्ता ने जिस तरह से सदन में अपनी बात रखी, उसने काफी प्रभावित किया. बाद में उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ मंगलवार के लिए प्लान भी बनाया. हालांकि, नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हाथ मिलाकर बधाई जरूर दी. लेकिन, विजेंद्र गुप्ता बाद में सबसे ज्यादा आतिशी को ही चेतावनी देते हुए नजर आए.
ऐसे में माना जा रहा है कि मंगलवार को भी ‘आप’ के 22 विधायक भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने का मुद्दा सदन में उठाएंगे. ऐसे में सोमवार को विजेंद्र गुप्ता ने कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन हो सकता है कि मंगलवार को मार्शल की मदद लेकर उसी तरह से आप विधायकों को भी सदन से बाहर भेजा जाएगा, जिस तरह से बीजेपी विधायकों को ‘आप’ सरकार के दौरान में बाहर भेजा जाता था. नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता भी कई बार इसके शिकार हो चुके हैं.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 20:22 IST