CM रेखा गुप्ता फिर देंगी दिल्लीवालों को तोहफा, लाखों लोगों की भर जाएगी जेब

4 hours ago

Last Updated:April 21, 2025, 09:02 IST

सीएम रेखा गुप्ता दिल्लीवालों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही हैं. यह तोहफा एक तरह से पिछली अरविंद केजरीवाल सरकार के समय से चली आ रही एक समस्या से लाखों लोगों को राहत देगा और साथ ही उनकी जेब ढीली होने से बच...और पढ़ें

CM रेखा गुप्ता फिर देंगी दिल्लीवालों को तोहफा, लाखों लोगों की भर जाएगी जेब

रेखा गुप्‍ता सरकार ने बड़ा फैसला लिया. (AFP)

हाइलाइट्स

सीएम रेखा गुप्ता दिल्लीवालों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही हैं.यह लोगों को केजरीवाल सरकार के समय से चली आ रही समस्या से राहत देगा.इससे दिल्ली के लाखों लोगों की जेब ढीली होने से भी बच जाएगी.

दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है. यहां रेखा गुप्ता सरकार एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही हैं. यह तोहफा एक तरह से अरविंद केजरीवाल के समय से चली आ रही एक समस्या से लोगों को राहत देगा और साथ ही लोगों की जेब ढीली होने से बच जाएगी.

दरअसल रेखा गुप्ता सरकार पानी के बकाया बिलों पर लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. यहां लाखों लोगों को जल्द ही लेट पेमेंट सरचार्ज से पूरी तरह राहत मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार, सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है और दिल्ली जल बोर्ड से इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गई है.

जानकारी के मुताबिक, सरकार लेट पेमेंट सरचार्ज को माफ करने पर विचार कर रही है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बकाया बिलों का भुगतान कर सकें.

28 लाख से अधिक जल कनेक्शन, लाखों पर बकाया
दिल्ली में करीब 28,99,615 जल कनेक्शन हैं, जिनमें घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ता शामिल हैं. जल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में 4.22 लाख उपभोक्ताओं ने एक बार भी पानी का बिल जमा नहीं किया है.

पिछली सरकार की नीति बनी वजह
पानी के बकाया बिलों की बढ़ती संख्या के पीछे एक प्रमुख कारण पिछली सरकार की तरफ से लाई गई वन टाइम सेटलमेंट योजना को बताया जा रहा है. उस समय आम आदमी पार्टी सरकार ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया था कि गलत बिलों को माफ किया जाएगा, और एकमुश्त समाधान योजना लाई जाएगी.

दरअसल, खुद पिछली सरकार ने स्वीकार किया था कि बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजे जा रहे थे, जिसके चलते लोगों ने बिल जमा करना बंद कर दिया. नतीजतन, बकाया बढ़ता चला गया और अब यह संकट का रूप ले चुका है.

ऐसे में अब सरकार एक बार फिर जनता को राहत देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता है, तो पानी के बकाया बिलों पर 100% तक लेट पेमेंट सरचार्ज माफ किया जा सकता है. यह फैसला न केवल बकाया वसूली में मदद करेगा, बल्कि आम नागरिकों के लिए आर्थिक रूप से राहतदायक भी साबित होगा.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 21, 2025, 09:02 IST

homedelhi-ncr

CM रेखा गुप्ता फिर देंगी दिल्लीवालों को तोहफा, लाखों लोगों की भर जाएगी जेब

Read Full Article at Source