Last Updated:February 05, 2025, 23:45 IST
Delhi Results: दिल्ली का एग्जिट पोल आने के बाद आम आदमी पार्टी की हार की वजह तलाशी जा रही है. लेकिन आज से पांच साल पहले अरविंद केजरीवाल ने एक ऐसी बात कह दी थी, जो बिल्कुल सटीक उतर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने यमुना की सफाई को लेकर दिया था बयान.
हाइलाइट्स
केजरीवाल ने कहा था कि 5 साल में यमुना साफ न कर पाऊं तो वोट मत देना.2025 चुनाव में कह डाला हरियाणा यमुना में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रहा है.बीजेपी ने यमुना को बड़ा मुद्दा बना लिया और केजरीवाल के लिए मुसीबत बना.अरविंद केजरीवाल ने आज से ठीक 5 साल पहले एक जनसभा में कहा था, ‘मुझे 5 साल का समय दे दो. अगर 2025 में मैं यमुना साफ न कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना.’ क्या यही दावा केजरीवाल पर भारी पड़ गया? दिल्ली का एग्जिट पोल आने के बाद सोशल मीडिया में इसे लेकर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं. यहां तक लोग कह रहे हैं कि यमुना जी के साथ केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने छल किया, जिसका श्राप लग गया. लेकिन इसके पीछे बीजेपी का वो दांव भी है, जो लगता है काम कर गया.
यमुना की सफाई दिल्ली के लिए हमेशा बड़ा मुद्दा रही है. क्योंकि पूरी दिल्ली को इसी यमुना जल की पानी की सप्लाई होती है. नेता मानते हैं कि इससे वोट नहीं मिलता, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया कि वे यमुना को साफ करके दिखाएंगे. उन्हें इसके लिए 5 साल चाहिए. 5 साल बाद अगर वे यमुना साफ नहीं कर पाए, तो लोगों के पास वोट मांगने नहीं जाएंगे. बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को खूब भुनाया.
केजरीवाल-राहुल गांधी हाथ भी मिला लें तो भी नहीं बनेगी AAP सरकार, एग्जिट पोल साफ-साफ दे रहे संकेत
यमुना में जहर की बात से लोग नाराज
रही सही कसर, केजरीवाल के यमुना में जहर को लेकर केजरीवाल के बयान ने पूरी कर दी. जब अरविंद केजरीवाल ने कह डाला कि हरियाणा से यमुना नदी में जहर मिलाया जा सकता है. इसे पीने से दिल्ली में नरसंहार हो सकता है. लोगों की मौत हो सकती है. बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया. यहां तक कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी खुद यमुना घाट पहुंच गए. पानी पीकर दिखाया कि हरियाणा से जो पानी छोड़ा जा रहा है, वह तो साफ है, लेकिन दिल्ली में यह गंदा कर दिया जाता है, क्योंकि वहां अरविंद केजरीवाल की सरकार है, जो सफाई नहीं कर पाती.
जब कहा-यमुना पर वोट नहीं मिलते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे जनसभाओं में उठाया. कहा, जिस यमुना जल को मैं 11 साल से पी रहा हूं, उसमें केजरीवाल कहते हैं कि जहर मिला हुआ है. क्या यह हरियाणा के लोगों का अपमान नहीं है? यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक यमुना पर केजरीवाल को चैलेंज देते नजर आए. यहां तक कहा कि केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाकर तो दिखाएं. इसी बीच अरविंद केजरीवाल का एक और बयान वायरल होने लगा, जिसमें वे कह बैठे कि ‘थोड़ी बहुत राजनीति मैं भी सीख गया हूं. लोग यमुना पर वोट नहीं देते.’ यह सबकुछ केजरीवाल के खिलाफ गया. हरियाणा के जो लोग दिल्ली के वोटर हैं, वे खासे नाराज नजर आए. और यही एग्जिट पोल में भी दिखाई दे रहा है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 23:45 IST