Golden Visa: सिर्फ UAE ही नहीं.. इन देशों से भी मिल सकता है गोल्डन वीजा

4 hours ago

Last Updated:July 09, 2025, 10:31 IST

यूएई ने भारतीय नागरिकों के लिए गोल्डन वीजा प्रोग्राम को आसान बनाया है. अब नॉमिनेशन के आधार पर वीजा मिलेगा, जिसमें ₹23.30 लाख खर्च होंगे. Rayad Group भारत में प्रोसेस संभालेगा.

 सिर्फ UAE ही नहीं.. इन देशों से भी मिल सकता है गोल्डन वीजा

golden-visa

हाइलाइट्स

यूएई गोल्डन वीजा के लिए ₹23.30 लाख खर्च होंगे.यूएस गोल्डन वीजा की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर है.न्यूजीलैंड गोल्डन वीजा के लिए ₹25 से ₹26 करोड़ देने होंगे.

यूएई सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए गोल्डन वीजा प्रोग्राम को और आसान बना दिया है. इस गोल्डन वीजा की सबसे खास बात यह है कि इसमें वीजा के लिए नॉमिनेशन के आधार पर चयन किया जाएगा. इसके लिए आपको बड़ी रकम खर्च करके प्रॉपर्टी खरीदने या देश में निवेश करने की जरूरत भी नहीं होगी. इस वीजा के पहले टेस्टिंग फेज के लिए भारत और बांग्लादेश को चुना गया है. भारत में इस पायलट प्रोग्राम के प्रोसेस को संभालने के लिए एक कंसल्टेंसी Rayad Group को नियुक्त किया गया है. इससे प्रतिभाशाली, प्रभावशाली और समाज में योगदान देने वाले लोगों को UAE में ज्यादा समय के लिए रहने की सुविधा मिलेगी और साथ ही, अधिक निवेश करने की भी जरूरत नहीं होगी.

Golden Visa का मतलब होता है एक खास तरह का वीजा जो आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है जो किसी और देश में बसना चाहते हैं या रिटायरमेंट के बाद किसी दूसरे देश में रहना चाहते हैं. इस वीजा के जरिए वे उस देश में रह सकते हैं, काम कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं और इलाज की सुविधा भी ले सकते हैं. इसका मतलब ये है कि उन्हें उस देश का लीगल रेसिडेंट माना जाता है. ये वीजा उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो अपने देश से बाहर जाकर एक बेहतर जिंदगी बसाना चाहते हैं. यूएई के अलावा कई अन्य देशों के द्वारा भी गोल्डन वीजा ऑफर किया जा रहा है.

यूएई गोल्डन वीजा के लिए कितना देना होगा पैसा?

यूएई अब भारतीय नागरिकों को Golden Visa नॉमिनेशन के आधार पर देगा. यानी अब वीजा पाने के लिए जरूरी नहीं कि आप पहले दुबई जाएं आप अपने ही देश (भारत) से पहले से मंजूरी (pre-approval) ले सकते हैं. इस नई नॉमिनेशन बेस्ड पॉलिसी के तहत, भारतीय नागरिक AED 1,00,000 यानी करीब ₹23.30 लाख देकर जिंदगीभर के लिए UAE Golden Visa ले सकते हैं.

यूएस गोल्डन वीजा की कीमत

यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में ट्रंप गोल्ड कार्ड गोल्डन वीजा का ऐलान किया था. इसके तहत निवेशकों को अमेरिका में परमानेंट रेजिडेंट बनने का मौका दिया जाएगा. इसके बदले उन्हें देश में एक निश्चित राशि का निवेश करना होगा. यह गोल्डन वीजा प्रोग्राम खास तौर पर उन हाई-नेट-वर्थ लोगों के लिए बनाया गया है जो अमेरिका में लंबी अवधि के लिए रहना चाहते हैं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए तैयार हैं. ट्रंप गोल्ड कार्ड वीजा फिलहाल होल्ड पर रखा गया है, लेकिन इस अमेरिकी गोल्डन वीजा की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर यानी करीब हो सकती है.

न्यूजीलैंड गोल्डन वीजा की कीमत

न्यूजीलैंड ने सितंबर 2022 में अपना नया गोल्डन वीजा शुरु किया,जिसे Active Investor Plus Visa भी कहा जाता है. इस वीजा के तहत व्यक्ति को तय निवेश देने पर और देश में रहने की शर्तें पूरी करने पर न्यूज़ीलैंड में अनिश्चितकाल तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने की अनुमति मिलती है. इस वीजा के लिए कम से कम 5 मिलियन न्यूज़ीलैंड डॉलर से शुरू होती है यानी लगभग ₹25 से ₹26 करोड़ के करीब आपको पैसे देने होते हैं. यह वीजा उन लोगों के लिए है जो न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में एक्टिव रूप से निवेश करना चाहते हैं, जैसे स्टार्टअप्स या इनोवेटिव बिजनेस से जुड़े हुए हैं.

कनाडा गोल्डन वीजा की कीमत है इतनी

कनाडा गोल्डन वीजा प्रोग्राम को कनाडा स्टार्टअप वीजा प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है. यह वीजा खास तौर पर एंटरप्रेन्योर और ऐसे निवेशकों के लिए है जो कनाडा में नया बिजनेस शुरू करना या किसी मौजूदा बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं. इस प्रोग्राम के तहत एलिजिबल लोगों को परमानेंट रेजीडेंसी मिलती है. इस वीज़ा की कीमत $215,000 से $275,000 के बीच आ सकती है, जो स्टार्टअप की नेचर पर निर्भर करती है. भारतीय करेंसी में यह राशि लगभग ₹1.8 करोड़ से ₹2.3 करोड़ के बीच होती है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homebusiness

Golden Visa: सिर्फ UAE ही नहीं.. इन देशों से भी मिल सकता है गोल्डन वीजा

Read Full Article at Source