Last Updated:April 29, 2025, 22:31 IST
NIA Investigation in Pahalgam Attack: एनआईए को पहलगाम आतंकी हमले की जांच में डिजिटल फ़ुटप्रिंट्स मिले हैं. 'Resistance Time' नामक ग्रुप में 146 मेंबर्स थे, जिनमें से अधिकतर पाकिस्तान के थे. जैश ए मोहम्मद के हैं...और पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी लीड मिल हैं. (News18)
हाइलाइट्स
एनआईए को पहलगाम हमले में डिजिटल फ़ुटप्रिंट्स मिले.'Resistance Time' ग्रुप में 146 मेंबर्स, अधिकांश पाकिस्तान की सोच वाले.इस हमले में जैश ए मोहम्मद के हैंडलर्स के शामिल होने का शक.NIA Investigation in Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए को दहशतगर्दों के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं. एनआईए का दावा है कि पहलगाम हमले के डिजिटल फ़ुटप्रिंट्स मिले हैं. संदिग्ध आतंकी हमले से पहले और हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव थे. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि एक सिक्योर्ड एप्लिकेशन पर ‘Resistance Time’ नाम का ग्रुप ऐक्टिव था. इस ग्रुप में 146 मेंबर्स में से ज़्यादातर पाकिस्तान के कट्टरपंथी सोचने वाले लोग थे. 24 अप्रैल को ये ग्रुप अचानक बंद हो गया था.
सुरक्षाबलों का दावा है कि इस ग्रुप में jaish नाम से कई भड़काऊ पोस्ट किए गए. जांच एजेंसियों को शक कि ग्रुप में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के हैंडलर शामिल है. ग्रुप में 24 अप्रैल यानी आतंकी हमले के दूसरे दिन जैश नाम का एक शख्स I need gun लिखता है. साथ ही घाटी में हथियार के लिए डीलर की जानकारी मांग रहा है. इस ग्रुप में OGW को कोडवर्ड में अलर्ट रहने को कहा गया है (Aise logo ka khayal rakhe… ). इस ग्रुप में पहलगाम आतंकी हमले का वीडियो पोस्ट किया गया.
जिपलाइन ऑपरेटर पर बढ़ रहा शक
उधन एनआईए की जांच के घेरे में जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल भी आ गया है. एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह जिपलाइनर बार-बार ‘अल्लाह हू अकबर, अल्लाह हू अकबर’ कहता नजर आ रहा था. एनआए का कहना है कि उसे पता था कि आतंकी आ चुके हैं, गोलियां चला रहे हैं, इसके बाजवूद उसने टूरिस्टों को रोका नहीं और जिपलाइन पर जाने दिया. सूत्रों का कहना है कि एनआईए की पूछताछ में मुजम्मिल की बातों में विरोधाभास नजर आ रहा है. जो कुछ भी वह बता रहा है, वह वीडियो से मैच नहीं कर रहा है.
दिल्ली में हलचल तेज
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस वक्त दिल्ली में हलचल काफी ज्यादा तेज है. पीएम से मिलने उनके घर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार पहुंचे. विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस बैठक में नजर आए. इसके अलावा तीनों सेना के प्रमुख और सीडीएस भी बैठक का हिस्सा थे. बैठक के दौरान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर चर्चा हुई. गृह मंत्री इस बैठक का हिस्सा नहीं हैं. वो तब बीएसएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बीएसएफ का एक जवान पाकिस्तान की हिरासत में है. वो गलती से बॉर्डर पार कर गया था.
First Published :
April 29, 2025, 22:25 IST