रजनीकांत ही नहीं, 38 साल की इस हीरोइन को भी ईश्वर मानने लगे फैंस, देखें वीडियो

4 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 22:17 IST

Samantha ruth prabhu temple visit: आंध्र प्रदेश के बापटला में अभिनेत्री सामंथा के नाम पर एक प्रशंसक ने मंदिर बनवाया है. प्रशंसक ने अभिनेत्री के 38वें जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के लिए भोजन का आयोजन किया. अभिनेत्री ...और पढ़ें

रजनीकांत ही नहीं, 38 साल की इस हीरोइन को भी ईश्वर मानने लगे फैंस, देखें वीडियो

हाइलाइट्स

आंध्र प्रदेश में प्रशंसक ने सामंथा के लिए मंदिर बनवायामंदिर में अभिनेत्री की दो प्रतिमाएं हैंप्रशंसक ने मंदिर में सामंथा के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों के लंच पार्टी भी होस्ट की

नई दिल्लीः अगर वास्तव में किसी को फैंस की दिवानगी देखनी है तो वो बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा है, जहां पर लोग अपने पसंदीदा स्टार को भगवान की तरह मानते हैं. रजीनकांत, जयललिता, खुशबू सुंदर और नमिता के बाद अब इस लिस्ट में सामंथा का नाम भी शामिल है. जी हां, सही पढ़ा आपने! क्योंकि एक फैन ने अब सामंथा का मंदिर भी बनवा दिया है और एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के एक कट्टर प्रशंसक ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में उनके सम्मान में एक मंदिर बनवाया है. बता दें कि बीते दिन 28 अप्रैल को उनका 38वां जन्मदिन मनाते हुए अभिनेत्री के फैन ने कुछ अनाथ बच्चों के लिए भोजन का आयोजन भी किया, जिसे वे गर्व से ‘सामंथा का मंदिर’ कहते हैं.

A fan named #Sandeep built a temple for actress #Samantha in Bapatla.@Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/Z5Zat1vhhE

— Milagro Movies (@MilagroMovies) April 28, 2025


एक वायरल वीडियो में सामंथा की दो प्रतिमाएं दिखाई दे रही हैं, जिनमें से एक दूसरी से थोड़ी बड़ी थी, जो उन्हें समर्पित मंदिर के केंद्र में रखी गई थी. मंदिर को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में फूलों और झंडियों से सजाया गया था. तेनाली संदीप नाम के इस प्रशंसक ने बच्चों के साथ केक काटा और इस खास मौके पर उनके लिए एक स्पेशल लंच पार्टी भी होस्ट की गई थी.

हर साल सामंथा का जन्मदिन मनाता है ये फैन

इस प्रशंसक ने मीडिया को भी इस बारे में बताया और कहा, ‘मेरा नाम तेनाली संदीप है. मैं आंध्र प्रदेश के बापटला में अलापडु ग्रामम से हूं. मैं सामंथा गारू का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं पिछले तीन सालों से उनका जन्मदिन मना रहा हूं. मैंने तब यह मंदिर भी बनवाया था. हर साल, मैं बच्चों को खाना खिलाता हूं और उस दिन केक काटता हूं. उनका परोपकार मुझे प्रेरित करता है और मैं उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं.’

सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट

इस बीच, वर्क फ्रंट को लेकर बात करें तो सामंथा को आखिरी बार 2024 प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ देखा गया था. वो अगली बार ‘मां इंति बंगाराम’ में नजर आएंगी. वो इस प्रोजेक्ट अपने बैनर, ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत भी प्रोड्यूस कर रही हैं. इसके अलावा, वो राज और डीके की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में भी दिखाई देंगी.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 29, 2025, 22:17 IST

homeentertainment

रजनीकांत ही नहीं, 38 साल की इस हीरोइन को भी ईश्वर मानने लगे फैंस, देखें वीडियो

Read Full Article at Source