PM मोदी से अचानक मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुलाकात बेहद खास क्‍यों?

5 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 23:38 IST

Modi Bhagwat Meeting: प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा हुई. भागवत ने हमले की निंदा की थी. मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा और RSS के शताब्दी समारोह की तैयारियों पर ह...और पढ़ें

PM मोदी से अचानक मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुलाकात बेहद खास क्‍यों?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत की मुलाकात हुई.मुलाकात में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा हुई.राष्ट्रीय सुरक्षा और RSS शताब्दी समारोह पर भी चर्चा हो सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हाईलेवल मीटिंग करके उठे ही थे क‍ि तभी अचानक संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए. यह बेहद दुर्लभ मामला है, क्‍योंक‍ि भागवत आमतौर पर पीएम आवास नहीं जाते. प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत होती रहती है, कई बार मिले भी हैं, लेकिन ये मुलाकात बेहद खास है. सूत्रों के मुताबिक, इसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद बने हालात पर चर्चा हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान संघ प्रमुख ने पीएम मोदी से कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हर फैसले में सरकार के साथ खड़े हैं. संघ के स्वयंसेवक हर मोर्चे पर देश के लिए डटे रहेंगे. भागवत ने इसके पहले पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की थी. संघ प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ‘राजा का धर्म है कि वह अपने प्रजा की रक्षा करे’ और ‘दुष्टों को सबक सिखाना भी धर्म है. भारत शांत‍ि चाहता है लेकिन हमें कोई चोट पहुंचाए तो हमें जवाब देना भी आता है’. ​इसलिए यह मुलाकात सरकार और आरएसएस के बीच राजनीतिक और वैचारिक समन्वय को दर्शाती है.

कोई आधिकारिक बयान नहीं
RSS और सरकार की ओर से मुलाकात पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन X पर एक पोस्ट में दावा क‍िया गया क‍ि भागवत और पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा और आरएसएस के शताब्दी समारोह की तैयारियों के लिए हो सकती है. हालांकि, इसकी कोई आध‍िकार‍िक पुष्टि नहीं है. 2025 में RSS अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों की योजना है, जिन पर पीएम के साथ चर्चा हो सकती है.

नागपुर जाकर मिले थे पीएम मोदी
मोहन भागवत और पीएम मोदी की यह मुलाकात नियमित संवाद का हिस्सा मानी जा रही है. इससे पहले, 30 मार्च को पीएम मोदी ने नागपुर में RSS मुख्यालय का दौरा किया था, जहां दोनों नेताओं ने RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी थी. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस मुलाकात को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदमों और संसद के विशेष सत्र की मांग से जोड़ा है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 29, 2025, 23:38 IST

homenation

PM मोदी से अचानक मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुलाकात बेहद खास क्‍यों?

Read Full Article at Source