मंडप में थी दुल्हन, गूगल मैप के चक्‍कर में दूल्‍हा पहुंचा कोसों दूर फिर

5 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 22:34 IST

केरल के कन्‍नूर में यह मामला सामने आया। सुबह साढ़े 10 बजे शादी का शुभ मुहूर्त था. मंदिर में दुल्‍हन और उसका परिवार दूल्‍हे का इंतजार करता था लेकिन दूल्‍हा गूगल मैप के चक्‍कर में 70 किलोमीटर दूर किसी और ही मंदिर...और पढ़ें

मंडप में थी दुल्हन, गूगल मैप के चक्‍कर में दूल्‍हा पहुंचा कोसों दूर फिर

केरल में यह घटना सामने आई. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

दूल्हा गूगल मैप के कारण गलत मंदिर पहुंचा.शुभ मुहूर्त निकलने के बाद हुई शादी.दूल्हा 70 किलोमीटर दूर गलत लोकेशन पर पहुंचा.

नई दिल्‍ली. गूगूल मैप द्वारा गलत लोकेशन पर पहुंचाने के किस्‍से और कहानियां हम बहुत सुन चुके हैं. केरल के कन्नूर में एक युवक के लिए गुगुल मैप की गलती इतनी भारी पड़ी कि दूल्‍हा 70 किलोमीटर दूर किसी अंजान जगह पर पहुंच गया. मंडप में दुल्‍हन इंतजार करती रही और दूल्‍हे के लिए शुभ मुहूर्त तक पहुंच पाना असंभव हो गया. एक बार को पंडित जी भी तिलमिला गए. उन्‍होंने साफ कह दिया कि शुभ मुहूर्त तो निकल चुका है. शादी अब भी हो सकती है लेकिन मुहूर्त के बिना. खासबात यह है कि दूल्‍हे और दुल्‍हन की यह दूसरी शादी है. उनकी शादी तो हुई लेकिन गूगल के चक्‍कर में वो मुहूर्त का लाभ नहीं उठा पाए.

यह घटना आज सुबह केरल के कन्‍नूर की है. साउथ इंडियन रिति रिवाज से सुबह ही शादी होती है. तिरुवनंतपुरम से आए दूल्हे और कन्नूर की दुल्हन की शादी का यह आयोजन सही समय पर शुरू होने वाला था, लेकिन एक गलत लोकेशन पिन ने पूरे समारोह को तीन घंटे पीछे धकेल दिया. दूल्हा अपने परिवार और दोस्तों के साथ तिरुवनंतपुरम से 430 किलोमीटर की यात्रा कर कन्नूर के कीझुर में महाविष्णु मंदिर पहुंचना था, जहां शादी का मुहूर्त सुबह 10:30 बजे तय किया गया था.

एक ही नाम के दो मंदिर…
दूल्हे और उसके परिवार को भरोसा था कि वो गूगल मैप की मदद से सही वक्‍त पर मंदिर पहुंच जाएंगे. दुल्हन के परिवार ने कई बार फोन कर स्थिति भी जानी. ठीक समय पर दूल्हे का काफिला कोझिकोड जिले के वडाकारा के पास पय्योली में श्री किझुर महाशिवक्षेत्रम मंदिर पहुंचा. मंदिर की भव्यता देखकर सब खुश थे, लेकिन मंदिर के आंगन में पहुंचते ही उन्हें एहसास हुआ कि वहां न दुल्हन है, न उसके रिश्तेदार, और न ही शादी की कोई तैयारियां.

पुजारी ने फैमिली को बताया सच
दूल्हे के पक्ष ने दुल्हन के परिवार को फोन किया, तो पता चला कि गूगल मैप्स के चक्‍कर में वो गलत किझुर में पहुंच गए हैं. असल में दुल्हन 70 किलोमीटर दूर, इरिट्टी के पास कीझुर में महाविष्णु मंदिर में इंतजार कर रही थी. मुख्य पुजारी सुरेंद्रन नंबूथिरी ने परिवार वालों को बताया कि जबतक दूल्‍हा पहुंचेगा तबतक विशेष मुहूर्त निकल चुका होगा. कहा गया कि स्‍पेशल मुहूर्त अनिवार्य नहीं है. दूल्हे के पहुंचने पर शादी हो सकती है. दोपहर 1:30 बजे दूल्हा सही मंदिर पहुंचा, और शादी संपन्न हुई.

First Published :

April 29, 2025, 22:34 IST

homenation

मंडप में थी दुल्हन, गूगल मैप के चक्‍कर में दूल्‍हा पहुंचा कोसों दूर फिर

Read Full Article at Source