प्रिंस खान का सपोर्ट सिस्टम ध्वस्त, दबोचे जा रहे गुर्गे, अब इस गैंग पर एक्शन

5 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 19:03 IST

Dhanbad Crime News: धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे नौशाद आलम को रिमांड पर लिया है. धनबाद एसएसपी ने बताया कि प्रिंस खान का सपोर्ट सिस्टम ध्वस्त कर दिया गया है और गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा...और पढ़ें

प्रिंस खान का सपोर्ट सिस्टम ध्वस्त, दबोचे जा रहे गुर्गे, अब इस गैंग पर एक्शन

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने प्रिंस खान गैंग के बारे में अपडेट जानकारी साझा की.

हाइलाइट्स

धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे को रिमांड पर लिया है.धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के सपोर्ट सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है.प्रिंस खान के गुर्गे नौशाद आलम से देसी कट्टा और गोली बरामद हुई थी.

धनबाद/संजय गुप्ता. वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के खौफ को खत्म करने के लिए धनबाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और गैगस्टर के गुर्गों को लगातार दबोच रही है. इसी कड़ी में पकड़े गये नौशाद आलम को बैंक मोड़ थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. इस बात की जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दन ने देते हुए बताया कि पुलिस प्रिंस खान के सपोर्ट सिस्टम को पुलिस पूरी तरह ध्वस्त कर चुकी है और लगातार इस गैंग के सदस्यों को भी पकड़ती जा रही है.

एसएसपी बताया कि बैंक मोड़ पुलिस ने बीते 19 अप्रैल को प्रिंस खान के गुड़गांव नौशाद आलम को पकड़ा था. भूली ट्रेंनिंग स्कूल के पास से उसके पकड़े गए इस गुर्गे के पास से देसी कट्टा और गोली भी बरामद हुई थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस बीच न्यायालय के आदेश से बैंक मोड़ थाना पुलिस ने नौशाद आलम को 2 दिन की रिमांड पर लिया है.

प्रिंस खान के गैंग की टूटी कमर
एसएसपी ने बताया कि नौशाद आलम जमीन खरीद बिक्री का काम करता है और कमाई का एक बड़ा हिस्सा प्रिंस खान और गोपी खान को देने की बात उसने गिरफ्तारी के समय स्वीकार की थी.एसपी ने कहा कि प्रिंस खान के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई से उसके गैंग की कमर तोड़ दी गई है. वहीं, आशीष रंजन गैंग अभी सक्रिया है, लेकिन इसके गुर्गों को भी पकड़ा जा रहा है और जेल भेजा जा रहा है.

ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर नकेल कसी
वहीं, एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण को लेकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. चेन छिनतई जैसे अपराधों के नियंत्रण के लिए सभी थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऑर्गेनाइज्ड क्राईम करने वाले गैंग्स पर जबरदस्त नकेल कसी जा रही है.

कौन है गैंगस्टर प्रिंस खान?
बता दें कि प्रिंस खान झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर है जो धनबाद से जुड़ा हुआ है. वह अपने गैंग के साथ कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या, जबरन वसूली और अन्य अपराध शामिल हैं. प्रिंस खान का नाम धनबाद में कई आपराधिक घटनाओं से जुड़ा हुआ है, और वह पुलिस के लिए एक वांटेड क्रिमिनल है.उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Location :

Dhanbad,Jharkhand

First Published :

April 29, 2025, 19:02 IST

homenation

प्रिंस खान का सपोर्ट सिस्टम ध्वस्त, दबोचे जा रहे गुर्गे, अब इस गैंग पर एक्शन

Read Full Article at Source