पीएम से मिलने चौथी बार पहुंचे राजनाथ सिंह, उधर शाह कर रहे BSF संग मीटिंग

5 hours ago

Pahalgam Terror Attack LIVE: कश्‍मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष और निहत्‍थे हिन्‍दू पर्यटकों की हत्‍या के बाद भारत के साथ ही पूरी दुनिया सकते में है. आज पहलगाम नरसंहार के बाद दिल्‍ली में हलचल काफी ज्‍यादा तेज हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार पीएम से मिलने उनके घर पहुंचे. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह आज बीएसएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. भारत आतंकियों के पनाहगाह देश को न भूलने वाला सबक सिखाने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत सबसे पहले डिप्‍लोमेटिक अटैक किया गया है. सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल तक के लिए स्‍थगित करने के भारत के प्रहार से बिलब‍िलाए पाकिस्‍तान अभी संभला भी नहीं था कि पड़ोसी देश को सप्‍लाई की जाने वाली दवाइयों पर भी रोक लगातार दूसरी ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बीच, भारत ने UN में पाकिस्‍तान की हर साजिश को बेनकाब करते हुए उसे धूर्त और कपटी देश करार दिया है.

भारत ने UN में क्रॉस बॉर्डर टेरर को हाईलाइटक करते हुए पाकिस्‍तान के चेहरे से नकाब उतार फेंका है. साथ ही पाकिस्तान को दुष्ट और कपटी देश बताया है. विक्टिम ऑफ टेररिज्‍म एसोसिएशन नेटवर्क की लॉन्चिंग के मौक पर UN में भारत की डिप्‍टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव योजन पटेल ने पाकिस्‍तन की हर साजिश को दुनिया के सामने बेनकाब किया है. योजना पटेल ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को याद करते हुए की. आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करते हुए योजना पटेल ने इसे एक ‘दुष्ट राष्ट्र’ बताया. उन्‍होंने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री मोहम्‍मद ख्‍वाजा आसिफ द्वारा अपने देश द्वारा आतंकवाद को समर्थन दिए जाने की बात पर दुनिया का ध्‍यान आकर्षित कराया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: सुरक्षा बलों का आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, गलत कामों में लगे युवकों के घरों को किया जब्‍त

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में, सोपोर में पुलिस ने आज इम्तियाज अहमद कांडू, पुत्र अब्दुल खालिक कांडू, निवासी क्रालटेंग, सोपोर की अचल संपत्ति जब्त की, जो गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत नामित आतंकवादी और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का पाकिस्तान स्थित प्रमुख संचालक है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह, जयशंकर और NSA अजित डोभाल भी मौजूद

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस वक्‍त दिल्‍ली में हलचल काफी ज्‍यादा तेज है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार पीएम से मिलने उनके घर पहुंचे. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद हैं. गृह मंत्री इस बैठक का हिस्‍सा नहीं हैं. वो फिलहाल बीएसएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. दरअसल, बीएसएफ का एक जवान पाकिस्‍तान की कस्‍टडी में है. वो गलती से बॉर्डर पार कर गया था.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: राहुल क्‍यों नहीं आए सर्वदलीय बैठक में? पहलगाम पर कांग्रेस के हमले पर एकनाथ शिंदे का करारा जवाब

एकनाथ शिंदे ने कहा, “पहलगाम में हमारे बेकसूर लोगों पर हमला हुआ और ऐसे समय में राजनीति करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ये उचित नहीं है. पूरे देशवासियों को विश्वास है कि पीएम मोदी आतंकवादियों को छोड़ेंगे नहीं और करारा जवाब देंगे. वह ऐसा सबक सिखाएंगे कि पाकिस्तान और आतंवादियों को दोबारा हिम्मत न हो हमला करने का और जो आरोप लगाते हैं. वह (राहुल गांधी) कहां हैं सर्वदलीय बैठक में. कुछ लोग आए नहीं. वह विदेश यात्रा करते हैं. उन्हें आरोप लगाने का हक नहीं है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले महाराष्‍ट्र के लोगों को फडणवीस सरकार देगी 50 लाख का मुआवजा

पहलगाम हमला लाइव: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पहलगाम में आतंकवादी हमले में हमारे जिन भाइयों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों की मदद करने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है. उनके परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. साथ में जिनके यहां कमाने वाला कोई नहीं है, उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.”

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: बकरवाल समुदाय पर नजर

पहलगाम हमला लाइव: आतंकी गर्मी के मौसम में गुज्जर बकरवाल लोगों के कच्चे घरों को भी अपना अड्डा बना लेते हैं, क्योंकि इन दिनों गुज्जर बकरवाल लोग अपने घरों को खाली कर सर्दी आने तक कश्मीर चले जाते हैं. आतंकियों की तलाश के लिए (ढोक) कच्चे बने घरों पर भी छापेमारी कर इन घरों का कोना कोना खंगाल रही हैं. SOG स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम के जवान.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: महाराष्‍ट्र सरकार का बड़ा ऐलान

पहलगाम हमला लाइव: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों के परिवारों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. राज्य सरकार इन परिवारों की शिक्षा और रोजगार की जरूरतों पर भी ध्यान देगी. जगदाले परिवार की बिटिया को सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया गया है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक कब

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस बीच, बड़ी खबर सामने आ रही है. पहलगाम टेरर अटैक के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार 30 अप्रैल 2025 को हो सकती है. मोदी कैबिनेट की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे होने की संभावना है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर मुस्लिम नेता को धमकी

पहलगाम हमला लाइव: कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसको लेकर पाकिस्तान के खिलाफ हर भारतीय नागरिक के दिल और दिमाग में गुस्सा देखा जा रहा है. पाकिस्तान और उनके द्वारा संरक्षित आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग हो रही है. मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली राफिया नाज़ के दिल में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है.जिस प्रकार से निर्दोष लोगों को पाकिस्तान और उनके द्वारा संरक्षित आतंकवादियों ने नरसंहार किया है, उससे वह काफी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर दिया जाए. सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. पाकिस्तान समर्थक लोग उन्हें डरा-धमका रहे हैं. उन्हें गालियां तक दी जा रहीं हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. राफिया नाज़ का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी से है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पुंछ हाईवे पर सर्च ऑपरेशन

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में टेरर अटैक के बाद घाटी में सुरक्षा-व्‍यवस्‍था काफी सख्‍त कर दी गई है. पुंछ हाईवे पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हाईवे के साथ सटी पहाड़ियों जंगलों को भी खंगाल रही है SOG. पहलगाम हमले के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए लगातार जम्मू कश्मीर के हर जिले में सर्च ऑपरेशन जारी.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों से पूरा देश आहत है. अब इन सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग होने लगी है. कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पहलगाम टेरर अटैक पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग है. इस बाबत उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा, ‘इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा, हाशिम मूसा का हाथ होने के मिले सुराग

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के पीछे आतंकी हाशिम मूसा के हाथ होने के सुराग मिले हैं. हाशिम मूसा पाकिस्तान का नागरिक और स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो है. सूत्रों के अनुसार, हाशिम मूसा पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर लश्कर-ए-तैयबा के साथ सक्रिय हो गया. मूसा आतंकियों को ट्रेनिंग और किट मुहैया करवाने वाली टीम का हिस्सा है. जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय नागरिकों, भारतीय और विदेशी पर्यटकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का निर्देश मिला था.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: भारतीय दूत से मिले रूस के डिप्‍टी पीएम

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार पूरी दुनिया को एकजुट करने में जुटा है. रूस के डिप्‍टी सीएम आंद्रेई रुदेंको ने भारतीय दूत से मिलकर ग्‍लोबल टेररिस्‍ट थ्रेट के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की बात दोहराई है. बता दें कि वैश्विक मंच पर मॉस्‍को और नई दिल्‍ली की एकता से पूरी दुनिया वाकिफ है.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: साध्‍वी प्राची ने पहलगाम हमले के बाद कर डाली बड़ी डिमांड

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद पूरे देश में उबाल है. इस बीच, साध्‍वी प्राची की ओर से तल्‍ख प्रतिक्रिया आई है. उन्‍होंने कहा, ‘पहलगाम में जो घटना घटी है, वो देश को शर्मसार करने वाली घटना है. चार घाम में सीएम साहब को गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करनी चाहिए. व्यवसाय और रोटी हिंदू देगा, फिर छुरी चलाओगे गर्दन पर धर्म पूछकर.’

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हिमाचल में पाकिस्तान के कुल 12 नागरिक, 2 को किया गया डिपोर्ट

पहलगाम हमला लाइव: हिमाचल में पाकिस्तान के कुल 12 नागरिक हैं. इनमें 2 को डिपोर्ट किया गया है. इनमें से कांगड़ा जिला में 10 पाकिस्तानी नागरिक हैं. लॉन्ग टर्म वीजा पर रहे रहे पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट नहीं किया जा सकता है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के पत्र पर पुलिस ने छानबीन की है. सोलन जिला में 2 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो मेडिकल वीजा पर थे. दोनों को 26 अप्रैल को डिपोर्ट कर दिया गया था.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हजरत निजामुद्दीन दरगाह में पीड़ितों के लिए दुआ

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रभावितों के लिए दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में विशेष दुआ की गई. सज्जादा नशीन अफसर निजामी ने दुआ कराई. साथी देश की खुशहाली और कश्मीर में अमन शांति और आतंकवाद के खात्मे के लिए भी दुआ की गई.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: कांग्रेस नेताओं के बयान पर बवाल

पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों को लेकर शिवसेना ने सोमवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया. इसका मुख्य कारण महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का वह बयान था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं होता कि वे किसी का धर्म पूछकर हमला करें. इस बयान को लेकर शिवसेना में भारी नाराजगी देखी गई. इसी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक के आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के बयानों को भी शिवसेना ने आड़े हाथों लिया.

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: LoC पर लोग पूरी तरह तैयार

पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले के बाद कुछ बड़ा होने वाला है. इस उम्मीद से नौशेरा LoC के लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लोगों का कहना है कि अब अगर जंग होगी तो वह भी शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान खान की तरह अपनी जान देने को तैयार हैं. ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान खान ने 1948 में नौशेरा के लोगों को बचाने के लिए एक पत्थर की आड़ में पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई लड़ी थी और शहीद हो गए थे.

Read Full Article at Source