Last Updated:April 29, 2025, 20:08 IST
Train Viral Video: ट्रेन में दो दृष्टिहीन युवकों का गाना 'ये तूने क्या किया' वायरल हो गया है. बिना माइक और इंस्ट्रूमेंट के गाए इस गाने की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

वीडियो में दृष्टिहीन लोगों का एक समूह ट्रेन में सफर कर रहा है. (फोटो Instagram)
हाइलाइट्स
दो दृष्टिहीन युवकों का गाना वायरल हुआ.बिना माइक और इंस्ट्रूमेंट के गाया गाना.सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.Train Viral Video: ऐसा कहा जाता है हर युवक अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए सही मंच कहां मिलता है. कई लोगों में कलात्मक प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें सही मंच नहीं मिल पाता. लेकिन ट्रेन में ऐसे कई कलाकार दिख जाते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में इनका टैलेंट वायरल भी हो जाता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. सादे कपड़ों में दो युवक ट्रेन में चढ़े. दोनों दृष्टिहीन थे. लेकिन ट्रेन में उन्होंने जो किया उसे सुनकर हर कोई हैरान है.
चलती ट्रेन में दो दृष्टिहीन मित्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों ने चलती ट्रेन में ऐसा सुर लगाया है कि सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. वीडियो में दृष्टिहीन लोगों का एक समूह ट्रेन में सफर कर रहा है. ट्रेन के कोच की खिड़की वाली सीट पर बैठा एक दृष्टिहीन युवक अचानक गाने लगता है.
पढ़ें- सड़क पर मैंगो जूस तो नहीं पीते हैं आप, देख लीजिए वीडियो, खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
लोग खूब कर रहे हैं तारीफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि दृष्टिहीन युवक ने बॉलीवुड का हिट गाना ‘ये तूने क्या किया’ गा रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि युवक बिना किसी माइक और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के गा रहे हैं. उनके दोस्तों का समूह खाली पानी की बोतलों को बजाकर उनका साथ दे रहे हैं. इस शानदार वीडियो को देखकर लोग अब खूब तारीफ कर रहे हैं.
दृष्टिहीन लोगों के खूबसूरत संगीत कार्यक्रम का यह वीडियो @khedkar_harish नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सर, मैं आपकी कला का सम्मान करता हूं.” जबकि दूसरे ने लिखा, “सॉरी भाई, मैं आपको केवल एक लाइक ही दे सकता हूं.” तीसरे यूजर ने लिखा, “यह हमारे देश भारत का टैलेंट है. वाकई शानदार संगीत और आवाज.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 20:08 IST