जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्‍लाह हू अकबर क्‍यों कहा? पिता ने दी सफाई

4 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 20:26 IST

Zipline Operator Father on Pahalgam Attack: जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्‍होंने कहा कि "मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम 'अल्लाहु अकबर' कहते हैं. हालांकि ...और पढ़ें

जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्लाहु अकबर क्‍यों कहा? पिता ने दी सफाई

पिता ने बेटे को लेकर सफाई दी. (PTI)

हाइलाइट्स

जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल एनआईए की जांच के घेरे में हैमुजम्मिल के पिता ने बेटे के अल्‍लाहु अकबर वाले नारे पर सफाई दीगुजरात के ऋषि नामक युवक ने ऑपरेटर पर शक जाहिर किया था.

Zipline Operator Father on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के दौरान जिपलाइन करा रहे ऑपरेटर मुजम्मिल पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है. वो शक के दायरे में तब आया जब वारदात के वक्‍त वो एक टूरिस्‍ट के वीडियो में बार-बार “अल्लाहु अकबर” का नारा दोहरा रहा था. जांच एजेंसी का कहना है कि उसके बयान में विरोधाभास है और वो अपना बयान बदल भी रहा है. एनआईए अभी भी उसे संदिग्‍ध मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है. इसी बीच मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्‍होंने कहा कि “मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम ‘अल्लाहु अकबर’ कहते हैं.”

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान पिता ने कहा कि बेटे को हमले के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी. मुजम्मिल बैसरन घाटी में जिपलाइन ऑपरेटर है. गुजरात के पर्यटक ऋषि भट्ट ने मुजम्मिल पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहा गया कि गोलीबारी शुरू होने से ठीक पहले मुजम्मिल तीन बार “अल्लाहु अकबर” चिल्लाया था. भट्ट ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “मुझसे पहले नौ लोगों ने ज़िपलाइनिंग की, लेकिन ऑपरेटर ने एक शब्द भी नहीं बोला. जब मैं स्लाइड कर रहा था, तो उसने बात की और फिर गोलीबारी शुरू हो गई. उसने तीन बार ‘अल्लाहु अकबर’ कहा और फिर गोलीबारी शुरू हो गई.”

VIDEO | Anantnag: “I have not watched the video… We are Muslims, even if the storm comes we say ‘Allahu Akbar’,” says father of zipline operator Muzammil who was seen saying ‘Allahu Akbar’ in a video which was recorded during Pahalgam terror attack.

(Full video available on… pic.twitter.com/22uOZKFoj3

— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025

मुजम्मिल पर एनआईए को क्‍यों है शक?
ऋषि भट्ट के वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले मुजम्मिल सेल्‍फी वीडियो में नजर आ रहा है और “अल्लाहु अकबर” का नारा लगा रहा है. जिसके चलते शक पैदा हुआ कि कहीं वो इस पूरे प्रकरण में आतंकियों की मदद तो नहीं कर रहा था. एनआईए को शक है कि पिछले कुछ दिनों में पहलगात के इस क्षेत्र की रेकी करने में मुजम्मिल की भूमिका हो सकती है. एक और बात जो मुजम्मिल के खिलाफ जा रही है वो यह है कि जब नीचे गोलीबारी शुरू हो गई थी तब उसे पर्यटक ऋषि भट्टा को जिपलाइन करने से रोकना चाहिए था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

First Published :

April 29, 2025, 19:58 IST

Read Full Article at Source