जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्लाहु अकबर क्‍यों कहा? पिता ने दी सफाई

4 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 20:13 IST

Zipline Operator Father on Pahalgam Attack: जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्‍होंने कहा कि "मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम 'अल्लाहु अकबर' कहते हैं. हालांकि ...और पढ़ें

जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्लाहु अकबर क्‍यों कहा? पिता ने दी सफाई

पिता ने बेटे को लेकर सफाई दी. (PTI)

Zipline Operator Father on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के दौरान जिपलाइन करा रहे ऑपरेटर मुजम्मिल पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है. वो शक के दायरे में तब आया जब वारदात के वक्‍त वो एक टूरिस्‍ट के वीडियो में बार-बार “अल्लाहु अकबर” का नारा दोहरा रहा था. जांच एजेंसी का कहना है कि उसके बयान में विरोधाभास है और वो अपना बयान बदल भी रहा है. एनआईए अभी भी उसे संदिग्‍ध मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है. इसी बीच मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्‍होंने कहा कि “मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम ‘अल्लाहु अकबर’ कहते हैं.”

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान पिता ने कहा कि बेटे को हमले के बारे में पहले से जानकारी थी. मुजम्मिल बैसरन घाटी में जिपलाइन ऑपरेटर है। गुजरात के पर्यटक ऋषि भट्ट ने मुजम्मिल पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा गया कि गोलीबारी शुरू होने से ठीक पहले मुजम्मिल तीन बार “अल्लाहु अकबर” चिल्लाया था. भट्ट ने एएनआई को बताया, “मुझसे पहले नौ लोगों ने ज़िपलाइनिंग की, लेकिन ऑपरेटर ने एक शब्द भी नहीं बोला. जब मैं स्लाइड कर रहा था, तो उसने बात की और फिर गोलीबारी शुरू हो गई. उसने तीन बार ‘अल्लाहु अकबर’ कहा और फिर गोलीबारी शुरू हो गई.”

First Published :

April 29, 2025, 19:58 IST

Read Full Article at Source