Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 14, 2025, 07:58 IST
Purnia News: जदयू नेता ने राजद विधायक पर खुद पर जानलेवा हमला करवाने और मूत्र पिलाने का आरोप लगाया है. पीड़ित नेता का कहना है कि जॉब कार्ड और जमीन विवाद को लेकर विधायक के खिलाफ आवाज उठाने पर यह हमला किया गया. वह...और पढ़ें

जदयू नेता रेहान फजल ने राजद विधायक सैयद रुकमुद्दीन पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया.
हाइलाइट्स
जदयू नेता ने राजद विधायक पर लगाया जानलेवा हमला और मूत्र पिलाने का आरोप लगाया. राजद के विधायक ने बताया राजनीतिक साजिश, मामले में एफआईआर दर्ज हुई, जांच जारी.पूर्णिया. बायसी के राजद विधायक सैयद रुकमुद्दीन पर जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जदयू उपाध्यक्ष रेहान फजल ने विधायक और उनके भाई और उनके आदमियों पर अपने कमरे में बंद कर लोहे के रॉड से पीटने, हाथ पैर तोड़ने और पेशाब पिलाने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन ने इन सभी आरोप को बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए सत्ता पक्ष द्वारा इस तरह की बात कही जा रही है. दरअसल, बायसी में बुधवार शाम को दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फजल और विधायक के रिश्तेदार को गंभीर चोट लगी थी. दोनों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है.
इस मामले में जदयू नेता रेहान फजल ने कहा कि एक महादलित की जमीन पर वह मार्केट बनवा रहे हैं. बायसी के विधायक द्वारा अपने परिजनों के नाम से जॉब कार्ड बनवाया गया है जिसको लेकर हमेशा वह विधायक के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. इसी खुन्नस में विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन के आदमी ने उनको पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी और उनका पैर और हाथ तोड़ दिया. इसके बाद जब उसने पानी की मांग की तो विधायक के कहने पर विधायक के आदमी ने पेशाब लाकर उसे पिला दिया.
वहीं, जदयू नेता शाहिद राजा ने कहा कि विधायक अपने पत्नी भाई समेत कई लोगों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड गलत रूप से लिए हुए हैं. इस बाबत पूछे जाने पर विधायक सैयद रुकमुद्दीन ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है. विधायक ने कहा कि उनके ऊपर लगा यह सारे आरोप निराधार हैं. वह उस समय वहां थे भी नहीं जब मारपीट हुई थी. उन्होंने कहा कि अगर रेहान मूत्र पिलाने की बात कह रही है तो प्रशासन को उसका मेडिकल जांच करना चाहिए और इस घटना की गहराई से जांच करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि तालाब बनाने के लिए उनकी पत्नी के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बना था, लेकिन 2020 में वह भी डिलीट हो चुका था. वहीं, इस बाबत पूछे जाने पर बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने कहा कि बायसी विधायक, उनके भाई समेत 6 लोगों पर एक पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि, दूसरे पक्ष द्वारा भी मारपीट का आवेदन दिया गया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
First Published :
February 14, 2025, 07:58 IST