Jharkhand Chunav Result Time: ईवीएम में बंद जनता का मत करेगा फैसला

1 month ago

रांची. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटिंग के बाद अब नतीजे का इंतजार अब चुनाव परिणामों का है. इसको लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है कि जनता ने अपना मत इवीएम में कैद कर दिया है, लेकिन फैसला क्या किया है यह अब 23 नवंबर को पता चलेगा. लोकतंत्र में जनता ही नेताओं का भाग्य विधाता होती है और इनके निर्णय की प्रतीक्षा है. 23 नवंबर को मतदगणना सुबह आठ बजे शुरू जो जाएगी और इसके नतीजे करीब दोपहर 12 बजे के बाद आने शुरू हो सकते हैं. वहीं रूझानों की बात करें तो यह सुबह मतगणना शुरू होने के कुछ मिनटों के बाद ही आने लग जाएंगे.

बता दें कि झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 42 सीटें चाहिए. इंडिया अलाइंस और एनडीए के बीच कांटे का मुकाबला कहा जा रहा है. इंडिया अलाइंस जहां अपनी कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच गया था वहीं, एनडीए ने कई स्थानीय मुद्दों को अपने चुनाव प्रचार का आधार बनाया. इंडिया अलायंस में जहां कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी बड़ी पार्टियां शामिल हैं, वहीं राजद और सीपीआई एमएल जैसी कुछ पार्टियों का भी साथ है. जबकि, एनडीए में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और दूसरी बड़ी पार्टी सुदेश महतो की ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू है. जेडीयू और लोजपा झारखंड में एनडीए की सहयोगी पार्टियां हैं.

पहले चरण में इन चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर
पहले चरण की जिन 43 सीटों पर मतदान हुए थे, उनमें कल 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी. झारखंड चुनाव के प्रथम चरण में 683 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास जैसे चर्चित चेहरे शामिल हैं.

सेकेंड फेज में सीएम सोरेन और बाबू लाल मरांडी बड़े नाम
वहीं, दूसरे चरण में 38 सीटों पर 588 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो बरहेट सीट से हेमंत सोरेन, धनवार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी , गांडेय विधानसभा क्षेत्र से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और भाजपा की मुनिया देवी मैदान में हैं. वहीं, इसी चरण में भाजपा की सीता सोरेन भी एक प्रमुख चेहरा हैं. वह जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसी तरह डुमरी विधानसभा सीट से बेबी देवी का यशोदा देवी से मुकाबला है. इस चरण में रविंद्र नाथ महतो, मथुरा महतो, बसंत सोरेन, अमर बाउरी जैसे कद्दावर नेता मैदान में हैं.

Tags: Jharkhand Politics, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 15:24 IST

Read Full Article at Source