LIVE: द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर PM मोदी का रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूम

2 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 13:03 IST

PM Modi News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 अगस्‍त 2025 को दिल्‍ली में तकरीबन 11000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाट करेंगे. इससे लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्‍या से राहत मिलने की उम्‍मी...और पढ़ें

 द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर PM मोदी का रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्‍ली में दो बड़े नेशनल हाईवे प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन करेंगे.

PM Modi News Live: दिल्ली-एनसीआर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लगभग 11,000 करोड़ रुपए की संयुक्त लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘पोस्ट’ कर कहा कि ‘जीवन की सुगमता’ में सुधार लाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनसीआर में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया जाएगा. बता दें कि ये परियोजनाएं द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) राजधानी में भीड़भाड़ कम करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं, जिसका उद्देश्य कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी और दिल्ली तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात में कमी लाना है.

द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड लगभग 5,360 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा. अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) के अलीपुर से दिचांव कलां खंड के साथ-साथ बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्गों की लागत लगभग 5,580 करोड़ रुपए है. इससे दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड तथा मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम हो जाएगा.

दिल्ली को तीसरी रिंग रोड

UER-II को दिल्ली की तीसरी रिंग रोड के रूप में विकसित किया गया है. इसकी कुल लंबाई 75.71 किलोमीटर है, जिसमें से 54.21 किमी हिस्सा दिल्ली और 21.50 किमी हिस्सा हरियाणा में आता है.पांच पैकेजों में बनी इस परियोजना के चार पैकेजों का रविवार को उद्घाटन किया जाएगा. यह सड़क महिपालपुर (आईजीआई एयरपोर्ट) से लेकर अलीपुर (उत्तर दिल्ली) तक फैली है. UER-II की खासियत यह है कि इसका निर्माण करीब 10 लाख मीट्रिक टन बायोमाइनिंग से प्राप्त निष्क्रिय कचरे से किया गया है. इसके जरिए दिल्ली के पुराने लैंडफिल स्थलों से हटाए गए कचरे का फिर से उपयोग हुआ है, जो स्थायी विकास की दिशा में बड़ा कदम है. इस हाईवे से पश्चिम और दक्षिण दिल्ली से गुरुग्राम, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक की यात्रा तेज होगी. यात्रियों को धौला कुआं और रिंग रोड से होकर गुजरने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही यह सड़क दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगी, जिससे हरियाणा और राजस्थान से देहरादून की यात्रा का समय कम होगा. भविष्य में यह कॉरिडोर एनसीआर के पांच प्रमुख एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा.

द्वारका एक्सप्रेसवे: एयरपोर्ट तक आसान पहुंच

प्रधानमंत्री ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से और 5.1 किमी लंबे टनल मार्ग का भी उद्घाटन किया. यह टनल सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ती है, जिससे हवाई यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा. द्वारका एक्सप्रेसवे कुल 29 किलोमीटर लंबा है. इसमें दिल्ली का हिस्सा 10.1 किमी और हरियाणा का हिस्सा 29 किमी शामिल है. हरियाणा वाला खंड मार्च 2024 में ही प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित किया जा चुका है. यह एक्सप्रेसवे महिपालपुर को खेड़की दौला (NH-48) से जोड़ता है और इसके पूरी तरह चालू होने पर दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी. साथ ही पश्चिमी दिल्ली और एनसीआर के उपनगरों से आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव अपडेट

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहिणी पहुंच गए हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता और हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी मौजूद हैं. पीएम मोदी तकरीबन 11000 करोड़ रुपये मूल्‍य की दो महत्‍वपूर्ण रोड प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्‍ली-एनसीआर वालों का दशकों पुराना सपना साकार हो जाएगा और जाम से निजात मिलेगी.

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहिणी में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का थोड़ी देर में उद्घाटन करेंगे. वीडियो प्रोजेक्शन के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट का निरिक्षण किया गया है. साथ ही साथ इस प्रोजेक्‍ट में काम कर रहे श्रमिकों से बात भी की गई है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 17, 2025, 08:25 IST

homedelhi

LIVE: द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर PM मोदी का रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूम

Read Full Article at Source