Last Updated:July 23, 2025, 06:21 IST
Weather News Today: बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन से मौसम प्रणाली बदल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले हफ्तों में बिहार, बंगाल, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्...और पढ़ें

हाइलाइट्स
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.बिहार में अगले हफ्ते भारी बारिश का अलर्ट.आज का मौसम: मौसम विभाग ने अपने दैनिक मौसम के रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटों में मराठावाड़ा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में 170 से 120 मिलीमीटर तक भारी बारिश हुई. आने वाला हफ्ता मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के काफी नजदीक बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, पंजाब हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी भारत में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी भारत में जमकर बारिश हुई. वहीं, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में भी जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बुधवार यानी कि आज दिल्ली-एनसीआर में बादल-बारिश के साथ धूप का खेल जारी रहने की संभावना है. यानी कि बारिश तो होगी मगर, आपको भारी उमस के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
दिल्ली में बारिश का दौर
मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी कि 23 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को “आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में गरज/बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. फिर हल्की बारिश की संभावना है. अगले सात दिनों तक, यानी 28 जुलाई तक, दिल्ली का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बिहार में आज का मौसम
बिहार में मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से अगले 7 दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. स्थानीय मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में ठनका यानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तरी बिहार के अपेक्षा दक्षिणी बिहार के गया जी, रोहतास, कैमूर में भारी बारिश होगी.
उत्तर प्रदेश में हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ तेज़ बारिश की भी संभावना है. थोड़े समय की शांति के बाद, बिहार में भी मानसून ने फिर से गति पकड़ ली है. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. आज भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें