MoCA ने Airline को किया साफ, अब कब रद्द होगी उड़ान, देनी होंगी कौन सी सुविधाएं

1 month ago

Airport News: कोहरे के बढ़ते कहर को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) एक्‍शन मोड़ में आ गया है. बुधवार को मंत्रालय ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर को दो टूक बता दिया है कि फ्लाइट को कितनी समयावधि के बाद कैंसिल किया जाएगा और एयरपोर्ट पर कौन-कौन सी उपलब्‍ध कराई जाएंगी. दरअसल, कोहरे के दौरान फ्लाइट ऑपरेशन की तैयारियों की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को एक हाईलेवल मीटिंग बुलाकर थी.

उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की तरफ से बुलाई गई इस मीटिंग में विमानन सचिव, डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए), ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी (बीसीएएस), भारतीय मौसम विभाग, एयरपोर्ट ऑपरेटर और विभिन्‍न एयरलाइंस के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. उन्‍होंने एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उनकी एप्रोच पैसेंजर सेंट्रिक होनी चाहिए. ‘ईज ऑफ फ्लाइंग’ थीम देते हुए उन्‍होंने पैसेंजर फैसिलिटी और सिक्‍योरिटी को प्राथमिकता देने को कहा है.

एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल रूम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मंत्री राम मोहन नायडू ने एटीसी, एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलर और एयरपोर्ट ऑपरेटर के बीच रियल टाइम कॉर्डिनेशन बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे बिना किसी बाधा के एयरपोर्ट ऑपरेशन को जारी रखा जा सके. इसके अलावा, दिल्‍ली सहित कोहरा से प्रभावित रहने वाले एयरपोर्ट के लिए कैट थ्री ट्रेंड पायलट और इक्‍यूप्‍ड एयरक्राफ्ट को रोस्‍टर में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, सभी एयरलाइंस और ऑपरेटर को डीजीसीए के दिशा निर्देशों का पालन सख्‍ती से करने को कहा गया है.

बैठक के दौरान, मंत्री राम मोहन नायडू को जानकारी दी गई कि दिल्‍ली एयरपोर्ट पर फिलहाल चार एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं. चार में से तीन रनवे कैट थ्री आईएलएस सिस्‍टम से लैस हैं. यहां 50 मीटर तक की दृश्‍यता की स्थिति में भी विमानों का संचालन जारी रखा जा सकेगा. मंत्रालय ने आईजीआई एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल को प्रोमिनेंट लोकेशन में एलईडी स्‍क्रीन लगाने को कहा है, जिससे पैसेंजर्स को रियल टाइम अपडेट मिल सके. इसके अलावा, एयर साइड में फालोमी विहिकिल की संख्‍या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस को यह भी निर्देश दिए हैं कि खराब मौसम की वजह से होने वाले संभावित डिले और कैंसिलेशन की जानकारी पैसेंजर को मुहैया कराई जाए. इसके अलावा, टिकट बुक करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि पैसेंजर का सही मोबाइल नंबर दर्ज किया गया है. इसके अलावा, मंत्रालय ने एयरलाइंस को स्‍पष्‍ट तौर पर बता दिया है कि कोहरे के चलते तीन घंटे से अधिक डिले होने पर फ्लाइट को कैंसिल करना होगा. साथ ही, यह सुनिश्चित करना होगा कि चेकइन काउंटर्स में पर्याप्‍त संख्‍या में कर्मचारी हों.

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Civil aviation, Delhi airport, Delhi news, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 19:48 IST

Read Full Article at Source