Most Expensive Country: घूमने के लिए दुनिया का सबसे महंगा देश, जहां जाने के लिए बिक जाएंगे मकान-दुकान; स्विटजरलैंड भी है पीछे

9 hours ago

Which is Most Expensive Country in World: दुनिया में घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होगा. हर कोई वक्त निकालकर अपने बजट के अनुसार ट्रैवल का प्लान कर ही लेता है. अगर विदेश यात्रा की बात की जाए तो लोग ऐसे मुल्क को प्रेफर करते हैं, जो खर्च के लिहाज से सस्ता हो, भोजन-पानी अनुकूल हो, ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी हो. अगर आप भी फॉरेन ट्रैवल का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया में सबसे महंगा माना जाता है. यहां तक स्विट्जरलैंड और अमेरिका भी इस देश के सामने कुछ नहीं है. वहां पर जाने के लिए आपको अपनी अच्छी खासी पूंजी गंवानी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कि उस देश का नाम क्या है और वह इतना महंगा क्यों है.

दुनिया का सबसे महंगा देश कौन सा है?

रिपोर्ट के मुताबिक, घूमने के लिए दुनिया का सबसे महंगा देश बरमूडा माना जाता है. वह महंगा इसलिए है क्योंकि बरमूडा में अधिकांश सामान बाहर से आयात किया जाता है. जिसके चलते वहां पर रहने, खाने-पीने, और यात्रा से संबंधित खर्चे अपने आप बहुत ज्यादा हो जाता हैं. 

बरमूडा में एक रात ठहरने का किराया कितना है?

बरमूडा में औसत होटल में एक रात का किराया लगभग 25,000 रुपये या उससे अधिक हो सकता है. वहां पर खाना और परिवहन की लागत भी बहुत ज्यादा है. अगर आप बरमूडा की यात्रा पर जा रहे हैं तो 5 दिन के ट्रैवल पर आपके 8-9 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं. बरमूडा के बाद स्विट्जरलैंड और नॉर्वे दुनिया के महंगे देश माने जाते हैं. वहां पर 5 दिन की यात्रा के लिए आपके 6-7 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं.

बरमूडा में घूमना महंगा क्यों? 

बरमूडा में 5 दिन की यात्रा का खर्च कई कारकों पर निर्भर करता है. जैसे कि मिड-रेंज होटल में प्रति रात आपको 20,000-30,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. एक व्यक्ति के लिए प्रति दिन भोजन का खर्च 4,000-8,000 रुपये तक चुकाना पड़ सकता है. टैक्सी, बस या स्कूटर किराए पर प्रति दिन का खर्च लगभग 2,000-5,000 रुपये तक आ जाता है. अगर समुद्र तट, स्नॉर्कलिंग या टूर पर जाते हैं तो प्रति गतिविधि के लिए 5,000-15,000 रुपये देने पड़ सकते हैं. वहां खरीदारी या आपातकालीन खर्च के लिए 10,000-20,000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं.

अगर आप लग्जरी रिसॉर्ट या महंगे रेस्तरां चुनते हैं, तो यह खर्च कई गुना तक बढ़ सकता है. इस खर्च में आने-जाने के फ्लाइट टिकट भी शामिल हैं. साथ ही लग्जरी लाइफस्टाइल और शॉपिंग के खर्चे भी शामिल हैं. ऐसे में आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की यात्रा करना पसंद करेंगे. इसके बाद खर्चा भी उसी के अनुसार अपने आप सेटल हो जाएगा. 

बरमूडा देश कहां है?

बरमूडा देश, उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट से लगभग 650 मील (1,050 किमी) पूर्व में स्थित है. यह द्वीपसमूह 138 प्रवाल द्वीपों से बना है, जिनमें से 7 मुख्य द्वीप हैं जो पुलों से जुड़े हुए हैं. बरमूडा की राजधानी हैमिल्टन है, जो पेम्ब्रोक पैरिश में स्थित है. यह बरमूडा ट्राएंगल नाम के रहस्यमी स्थान के लिए भी प्रसिद्ध है, जहां पहुंचकर विमान और पानी के जहाज कई बार लापता हो जाते हैं.

Read Full Article at Source