Japan Mount Fuji: जापान के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट फूजी को लेकर हाल ही में जापान ने एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने यह बताया गया है कि अगर फूजी में कभी विस्फोट होता है और काफी मात्रा में ज्वालामुखी राख निकलकर टोक्यो समेत पूर्वी इलाकों में फैलता है तो इसके लिए वे क्या कदम उठाएंगे, हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि माउंट फूजी में वॉल्केनिक एक्टिविटी की संभावना कम है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ी आपदा बन सकती है.
ये भी पढ़ें- अपना बनाया 'राक्षस' बना शहबाज के गले की फांस, बिलावल बोले- कुछ भी करने को तैयार
वायुमंडल में फैलेगी राख
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह रिपोर्ट कुछ विशेषज्ञों की स्टडी के आधार पर तैयार की गई है. शुक्रवार 21 मार्च 2025 को जारी की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जापान के इस आइकॉनिक पर्वत पर होने वाले विस्फोट से कुल 490 मिलियन क्यूबिक मीटर की राख वायुमंडल में फैल सकती है. यह जापान में साल 2011 के भूकंप और सुनामी के मलबे से 10 गुना अधिक हो सकता है. इसके मुताबिक योकोहामा और कावासाकी और टोक्यो के कुछ इलाकों में 3 सेंटीमीटर की राख गिर सकती है.
कैसे होगा बचाव?
रिपोर्ट में बताया गया कि इस समस्या से निपटने और नागरिकों को बचाने के लिए प्रशासन ने लोगों से खुली सतह वाली जगहों पर जाने के लिए कहा है. इस आपदा में पूरे इलाके के पूरी तरह से खाली करना होगा. राख की काफी मात्रा वाहनों की आवाजाही में मुसीबत खड़ी कर सकती है. वहीं कई इमारतों में राख जमा होने से यह ढह सकती है. 10 सेंटीमीटर की राख चार पहिया वाहनों को चलने लायक नहीं रखती है. हाल ही के सालों में माउंट फूजी के आसपास की सरकार ने लावा के बहाव को लेकर डिजास्टर पमैप बनाया है. साथ ही लोगों को खाने-पीने की चीजों और फर्स्ट एड को स्टॉक करके रखने के लिए बोला है.
ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ गई सांसदों की सैलरी, कितना पैसा कमाते हैं दुनियाभर के नेता?
कितनी खतरनाक है राख?
'नागोया यूनिवर्सिटी' में प्रोफेसर ताकेशी सागिया ने बताया कि ज्वालामुखी की यह राख कई तरह की समस्या खड़ी कर सकती है. उन्होंने कहा कि इन राख में पिघटी हुई चट्टानों के बेहद छोटे-छोटे कण होंगे, जो किसी भी बिजली के उपकरण में घुसकर इसे चलने लायक नहीं बनाएंगे. यह रोड ब्लॉक कर सकता है, मकानों को गिरा सकता है और किसी भी सतह पर लगते ही उसमें खरोंच पैदा कर सकता है. विमानों के लिए यह मुसीबत और बढ़ेगी क्योंकि उसके इंजन काम करना बंद कर देंगे.