Last Updated:April 06, 2025, 12:14 IST
Pamban Bridge Inauguration News- आज मंडपम स्टेशन पर बैठा हर यात्री खुश है. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के शामिल हैं. सभी ने एक सुर से कहा कि यह ऐतिहासिक काम है. जिससे देशभर से यहां पहुंचने वाले ल...और पढ़ें

मंडपम स्टेशन पर बैठे श्रद्धालुओं पंबन ब्रिज बनने के बाद खूब खुश नजर आए.
हाइलाइट्स
पंबन ब्रिज वरदान साबित होगा लोगों ने कहा, पहले से ज्यादा बुजुर्ग पहुंचेंगे समय और पैसे दोनों की बचत होगीमंडपम स्टेशन (रामेश्वरम). रामेश्वरम जाने के लिए समुद्र पर पहले वर्टिकल लिफ्ट पंबन ब्रिज बनने के बाद मंडपम स्टेशन पर बैठा हर श्रद्धालु खुश है. इनमें से कोई बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के शामिल हैं. सभी ने एक सुर से कहा कि यह ऐतिहासिक काम है. जिससे देशभर से यहां पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु को राहत होगी. किसी ने कहा कि आना-जाना आसान होगा तो किसी ने कहा कि अब बुजुर्गों को आने में सुविधा होगी.
रामेश्वरम दर्शन के लिए बहराइच उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुरेश राज शुक्ला ने कहा कि पंबन ब्रिज बनने के बार अब देशभर से ट्रेनें रामेश्वरम तक जा सकेंगी. इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि देशभर से श्रद्धालु सीधा रामेश्वरम तक जा सकेंगे. बीच में कहीं उतरना नहीं पड़ेगा. अभी मंडपम तक ही ट्रेनें जाती हैं. इसके बाद श्रद्धालुओं को टैक्सी और बस से रामेश्वरम तक जाना पड़ता है. जिसमें समय की बचत होगी. अभी तक रामेश्वरम तक मंडपम तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लगता है. ट्रेन से केवल 10 मिनट में मंडपम से रामेश्वरम तक पहुंचा जा सकेगा.
सीधा ट्रेन से पहुंचेंगे धाम
मिथलेश कुमारी, अयोध्या उत्तर प्रदेश ने बताया कि ब्रिज बनने से सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों को होगा. अभी सीधा वे ट्रेन से रामेश्वरम तक पहुंचा जा सकेंगे. अभी तक सीधा ट्रेन न होने की वजह से परेशानी होती है. इस वजह से तमाम बुजुर्ग रामेश्वरम नहीं आ पाते थे. क्योंकि स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रामेश्वरम मंदिर है. इसलिए ज्यादा चलना नहीं पड़ेगा.
कहीं से भी पहुंचने में होगी आसानी
एसके यादव, भागलपुर बिहार सरकारी नौकरी में हैं और अपने परिजनों को लेकर रामेश्वरम दर्शन के लिए आए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार से आसपास के किसी बड़े स्टेशन ट्रेन से आया जा सकता है, इसके बाद दूसरी ट्रेन पकड़कर सीधा रामेश्वरम तक जा सकेंगे. अगर सीधा बिहार से ट्रेन चल जाए तो और भी अच्छा रहेगा.
श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं आसपास के लोगों को भी फायदा
वहीं, महाराष्ट्र के बारामती, सीमा बाघ बताती हैं कि चारधाम में से एक रामेश्वरम धाम है. यहां पर सालों लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पंबन ब्रिज बनने के बाद ट्रेनें सीधा रामेश्वरम चलेंगी, इससे आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. वहीं सोलापुर, महाराष्ट्र के विलासराज कहते हैं कि पंबन ब्रिज केवल श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं आसपास के लोगों के लिए फायदे वाला साबित होगा. आसपास के लोगों के पास रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
First Published :
April 06, 2025, 12:14 IST