Plane Crash: कब हुआ था दुनिया का पहला प्लेन क्रैश.. हाथ मलती रह गई थी सबसे ताकतवर सेना

1 day ago

First Plane Crash: हाल के कुछ सालों में प्लेन क्रैश की कई घटनाएं सामने आई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पहला प्लेन क्रैश कब हुआ था. असल में 17 सितंबर 1908 को अमेरिका के वर्जीनिया में यह घटना हुई थी. वैसे तो उस समय से काफी पहले ही विमान उड़ाए जा चुके थे लेकिन वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे क्योंकि वे एक ऐसी मशीन को उड़ते देखना चाहते थे जो इंसानों को आसमान में ले जा सके. यह मशीन थी राइट फ्लायर जिसे मशहूर राइट ब्रदर्स ऑरविल और विल्बर राइट ने बनाया था. यह दुनिया के पहले सफल विमान का बेहतरीन संस्करण था.

सेना के अधिकारी मौजूद थे..
दरअसल एक मीडिया आउटलेट के मुताबिक उस दिन राइट ब्रदर्स अमेरिका की सेना को अपने इस विमान का प्रदर्शन करने वाले थे. सेना के अधिकारी यह देखना चाहते थे कि यह तकनीक भविष्य में सैन्य कामों में कैसे काम आ सकती है. पायलट सीट पर ऑरविल राइट थे और उनके साथ अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज भी सवार थे. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी फोर्ट मायर ग्राउंड तालियों और उत्साह से गूंज उठा.

उड़ान के कुछ ही देर बाद..
लेकिन उड़ान के कुछ ही देर बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको दुखी कर दिया. अचानक राइट फ्लायर का एक प्रोपेलर टूट गया और देखते ही देखते विमान असंतुलित होकर जमीन की ओर गिरने लगा. कुछ ही सेकेंड में विमान जमीन से टकरा गया. इस भीषण हादसे में लेफ्टिनेंट थॉमस सेल्फ्रिज की मौके पर ही मौत हो गई और ऑरविल राइट गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद अमेरिकी सेना भी कुछ नहीं कर पाई क्योंकि स्थिति ही ऐसी थी.

हादसे में जान गंवाने वाले पहले इंसान 
यह इतिहास में दर्ज पहला प्लेन क्रैश था जिसमें किसी व्यक्ति की जान गई. लेफ्टिनेंट सेल्फ्रिज विमान हादसे में जान गंवाने वाले पहले इंसान बने. ऑरविल राइट की जान तो बच गई लेकिन उन्हें काफी समय तक इलाज कराना पड़ा. इस हादसे ने राइट ब्रदर्स को यह सोचने पर मजबूर किया कि हवाई यात्रा को सुरक्षित कैसे बनाया जाए. इसके बाद उन्होंने अपने विमान को और बेहतर बनाने पर काम किया जिससे भविष्य के लिए उड़ानें ज्यादा सुरक्षित बन सकें. सांकेतिक फोटो

Read Full Article at Source