Last Updated:January 14, 2025, 16:48 IST
SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच हुई थी. एसएससी भर्ती परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवारों को कुल 9583 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 किसी भी दिन जारी किया...और पढ़ें
हाइलाइट्स
एसएससी एमटीएस रिजल्ट जल्द होगा जारीकटऑफ अंक हासिल करने पर अगले चरण के लिए पात्र होंगेरिजल्ट ssc.gov.in पर होगा उपलब्धनई दिल्ली (SSC MTS Result 2024). एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा को आयोजित हुए 2 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. ऐसे में एसएससी सरकारी रिजल्ट के जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है. एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया यानी PET/ PST/ DV में भाग ले सकेंगे. एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं (Sarkari Result). एसएससी सरकारी रिजल्ट मेरिट लिस्ट के तौर पर ssc.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी. एसएससी एमटीएस रिजल्ट में जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर होगा, उन्हीं को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
SSC MTS Havaldar Result: एसएससी एमटीएस मेरिट लिस्ट कहां आएगी?
एसएससी एमटीएस रिजल्ट और मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपलोड की जाएगी. अभ्यर्थियों को डाक के जरिए रिजल्ट की जानकारी नहीं मिलेगी. एसएससी एमटीएस मेरिट लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज रहेंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अगले चरण के लिए पात्र माने जाएंगे. एसएससी एमटीएस हवलदार रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी घोषित करेगा. कैटेगरी के अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी अगले चरण की तैयारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड पर अपडेट, सिर्फ ssc.gov.in से करें डाउनलोड
SSC MTS Result 2024: फिजिकल टेस्ट के लिए कितनी लंबाई होनी चाहिए?
एसएससी एमटीएस फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए. गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को इसमें 5 सेमी की छूट दी जाती है. इसके अलावा अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी (5 सेमी सीने का फुलाव) होना चाहिए.
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है. गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों को लंबाई में 2.5 सेमी की छूट दी जाएगी. महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 28 किलो होना जरूरी है. वहीं, आरक्षित श्रेणी की अभ्यर्थियों को 2 किलो की छूट दी गई है.
First Published :
January 14, 2025, 16:48 IST