VIDEO: किसी का सिर, किसी का पांव, हर तरफ लाशें...किश्तवाड़ रेस्क्यू

2 days ago

X

title=

VIDEO: किसी का सिर, किसी का पांव, हर तरफ लाशें...किश्तवाड़ रेस्क्यू

Last Updated:August 17, 2025, 15:39 IST देशवीडियो

Kishtwar Rescue Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद मची तबाही चौथे दिन और भी भयावह होती जा रही है. मलबे से शवों को निकालने का सिलसिला जारी है. किसी का सिर तो किसी का पैर... इस दिल दहला देने वाले मंजर ने हर किसी की रूह कंपा दी है. शवों की पहचान अब डीएनए टेस्ट से होगी. अब तक 62 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 76 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं. भारतीय सेना, पुलिस और NDRF की टीमें दिन-रात राहत-बचाव में जुटी हैं. डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद से तलाश जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल इसलिए भी है क्योंकि कई शव भारी चट्टानों और पत्थरों के नीचे दबे हैं. मशीन की मदद से इन्हें काटने-तोड़ने का काम किया जा रहा है. इस बीच बादल फटने से टूटा पाडर मचैल और चिशोती गांव का पुल सेना के जवानों ने दोबारा बनाना शुरू कर दिया है. जवानों ने कंधों पर पिलर उठाकर मुश्किल रास्तों से गुजरते हुए पुल निर्माण का काम शुरू किया, ताकि बाकी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. BJP विधायक सुनील शर्मा और नेता रविंदर रैना ने भी न्यूज18 से कहा कि हालात बेहद डरावने हैं, कई लोगों का मिल पाना अब नामुमकिन लग रहा है. पूरा गांव बर्बाद हो चुका है हर तरफ तबाही के निशान हैं.

homevideos

VIDEO: किसी का सिर, किसी का पांव, हर तरफ लाशें...किश्तवाड़ रेस्क्यू

Read Full Article at Source