अगर भूकंप की तीव्रता 7.2 हो तो ये कितना खतरनाक, जिसके झटके आए, कितना विनाश

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 12:23 IST

पूरे उत्तर भारत से लेकर नार्थ-ईस्ट तक तेज भूकंप के झटके दोपहर 12 बजे के आसपास महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 7.2 थी. इसका मतलब क्या होता है. इसने कब विनाश किया है.

अगर भूकंप की तीव्रता 7.2 हो तो ये कितना खतरनाक, जिसके झटके आए, कितना विनाश

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके.

हाइलाइट्स

उत्तर भारत और नार्थ-ईस्ट में 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ.भूकंप का केंद्र म्यांमार था, रिक्टर स्केल पर मापा गया.7.2 तीव्रता का भूकंप गंभीर क्षति पहुंचा सकता है.

नार्थ ईस्ट से लेकर उत्तर भारत तक आज दोपहर 12 बजे के आसपास भूकंप का तेज झटका महसूस किया है. जिसकी तीव्रता 7.2 थी. ये रिक्टर स्केल पर मापा गया एक शक्तिशाली भूकंप था. इसका केंद्र म्यांमार था. इस तीव्रता का भूकंप काफी खतरनाक माना जाता है और खासा विनाश करता रहता है.

रिक्टर स्केल भूकंप की ऊर्जा को मापने का एक पैमाना है, जो 0 से 10 तक जाता है. हर एक अंक की वृद्धि से भूकंप की शक्ति लगभग 10 गुना बढ़ जाती है. 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप को “प्रमुख” (Major) श्रेणी में रखा जाता है.

 इस तीव्रता के भूकंप से क्या होता है
नुकसान: यह गंभीर क्षति पहुंचा सकता है, खासकर उन इलाकों में जहां इमारतें भूकंप-रोधी नहीं हैं. कमजोर संरचनाएं ढह सकती हैं. मजबूत इमारतों में भी दरारें आ सकती हैं.
झटके: इस तीव्रता के झटके सैकड़ों किलोमीटर तक महसूस किए जा सकते हैं.
ऊर्जा: 7.2 तीव्रता का भूकंप करीब 6.3 तीव्रता के भूकंप से 100 गुना और 5.2 तीव्रता से 1,000 गुना अधिक ऊर्जा उत्पन्न करता है.
प्रभाव: यह जमीन में दरारें, भूस्खलन, और कभी-कभी सुनामी (अगर समुद्र के पास हो) भी पैदा कर सकता है.

इस तीव्रता के भूकंप से कब कहां जमकर विनाश
7.2 तीव्रता का भूकंप जबरदस्त विनाश करने की क्षमता रखता है. इतिहास में 7.2 तीव्रता के भूकंपों ने कई जगहों पर भारी तबाही मचाई है.

ताइवान, 2024: 2 अप्रैल 2024 को ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र ताइपे से कुछ दूरी पर था. इसने गगनचुंबी इमारतों को झुका दिया, बिजली सप्लाई ठप कर दी, और भूस्खलन को ट्रिगर किया. आसपास के क्षेत्रों जैसे जापान के कुछ द्वीपों में सुनामी की चेतावनी भी जारी हुई. सटीक नुकसान का आंकलन अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स में भारी तबाही की बात कही गई.

हैती, 2021: 14 अगस्त 2021 को हैती में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने दक्षिणी क्षेत्रों, खासकर लेस केयस और जेरेमी जैसे शहरों को तबाह कर दिया. करीब 2,200 से अधिक लोगों की मौत हुई, 12,000 से ज्यादा घायल हुए, और हजारों इमारतें ढह गईं. इसकी उथली गहराई (10 किमी) ने विनाश को और बढ़ाया.

मेक्सिको, 2018: 16 फरवरी 2018 को ओहाका राज्य में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि यह गहरा (24 किमी) था, फिर भी इसने सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचाया और मेक्सिको सिटी तक झटके महसूस हुए. मृत्यु दर कम रही, लेकिन संरचनात्मक क्षति व्यापक थी.

तुर्की, 2011: 23 अक्टूबर 2011 को वान प्रांत में 7.2 तीव्रता के भूकंप ने 600 से अधिक लोगों की जान ली और हजारों इमारतों को नष्ट कर दिया. इसके बाद 200 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स ने स्थिति को और बदतर बनाया.

मोरक्को, 2023: 8 सितंबर 2023 को मोरक्को में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने माराकेच के पास पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही मचाई. सैकड़ों लोग मारे गए, और कई गांव मलबे में दब गए. इसे 120 साल में सबसे शक्तिशाली भूकंप माना गया.

इससे पता चलता है कि 7.2 तीव्रता का भूकंप शहरी क्षेत्रों में ज्यादा घातक होता है, जहां इमारतें कमजोर होती हैं, या ग्रामीण इलाकों में जहां भूस्खलन और मलबे का खतरा बढ़ जाता है.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 28, 2025, 12:23 IST

homeknowledge

अगर भूकंप की तीव्रता 7.2 हो तो ये कितना खतरनाक, जिसके झटके आए, कितना विनाश

Read Full Article at Source