अपना बनाया 'राक्षस' बना शहबाज के गले की फांस, बिलावल बोले- कुछ भी करने को तैयार

2 weeks ago

Pakistan News: आंतकवाद फैलाकर खुद को इससे ग्रसित मानने वाले पाकिस्तान अब आतंकवाद के खिलाफ अपने नेताओं को एकजुट होने की बात कर रहा है. दरअसल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपने नेताओं से कहा कि वे आपसी मतभेदों को भूलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाएं. उन्होंने कहा कि उनके देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे ज्यादा खतरा बन चुका है. 

ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ गई सांसदों की सैलरी, कितना पैसा कमाते हैं दुनियाभर के नेता?

कठिन समय में एकजुट हों नेता 
'समा टीवी' के मुताबिक लाहौर में गवर्नर हाउस में आयोजित एक इफ्तार डिनर में बिलावल ने पाकिस्तान की राजनीति, अर्थव्यवस्था और अपने मुल्क में आतंकवाद को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मुल्क के कई हिस्सों में आतंकवाद बढ़ रहा है तो वहीं पॉलीटिकल पार्टियां आपस में बंटी हुई हैं. उन्होंने कि आतंकी बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में शांति भंग कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण समय में राजनीति में अस्थिरता ठीक नहीं है. 

शांति के लिए जो हो सकेगा करेंगे 
बिलावल ने कहा कि PPP ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बातचीत के लिए जो हो सकेगा वह करने की बात कही है. खासतौर पर तब जब देश को खतरा है. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को उन राजनीतिक दलों से संपर्क करना चाहिए, जो राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में शामिल नहीं थे. साथ ही उन्होंने पीएम से सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाकर आतंकवाद को लेकर बातचीत करने के लिए कहा. बिलावल ने इमरना खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी असली मुद्दों के बदले केवल अपने नेता को जेल से बाहर निकालने में ही फोकस कर रही है. 

ये भी पढ़ें- ट्रंप के NSA ने कर दिया ब्लंडर, यमन स्ट्राइक वाले ग्रुप में जर्नलिस्ट को जोड़ा, दुनिया में पिटी भद्द

आपस में मतभेद दूर करें पार्टियां 
बिलावल भुट्टो ने कहा कि उनकी पार्टी ( PPP) आतंकवाद और अर्थव्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर कमिटेड है. उन्होंने कहा कि इन परेशानियों से निपटने और इनका समाधान निकालने के लिए उनकी पार्टी सरकार के साथ योगदान देने के लिए अपनी पूरी तरह से कोशिश करेगी. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से आपस में मतभेद को दूर करने का आग्रह किया. 

Read Full Article at Source