अपने नाम से मकान खरीदा तो महिलाओं को 2 लाख तक छूट! कुल 18 लाख का फायदा

12 hours ago

Last Updated:January 14, 2025, 16:56 IST

Women Home Buyer : अगर आप महिला हैं और मुंबई या आसपास अपना मकान खरीदना चाहती हैं तो यह सप्‍ताह सबसे खास ऑफर लेकर आया है. महिलाओं को अपने नाम पर घर खरीदने पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्‍त छूट मिलेगी.

नई दिल्‍ली. महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी अपना घर खरीदना चाहती हैं तो यह सप्‍ताह आपके लिए काफी महत्‍वपूर्ण है. अगर आपने अगले 3 दिन तक घर खरीदने का प्‍लान किया तो 2 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. रियल एस्टेट कंपनियों की संस्‍था क्रेडाई और एमसीएचआई ने मकान खरीदने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देने की बात कही है.

क्रेडाई-एमसीएचआई (कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया-महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्री) मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 32वीं संपत्ति और आवास वित्त प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है. संगठन मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 2,100 से अधिक रियल एस्टेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है और इन कंपनियों के प्रोजेक्‍ट में मकान खरीदने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें – क्‍या आपको पता है 2024 में कितनी जमीन बिकी, किस काम के लिए हुआ सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल, आंकड़ों में और भी बहुत कुछ

कब से कब तक मिलेगी छूट
महिलाओं को दी जाने वाली यह छूट मुंबई में 17 से 19 जनवरी को होने वाले संपत्तियों की प्रदर्शनी में मिलेगी. इसमें बिल्डरों की तरफ से दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के अलावा यह छूट दी जाएगी. प्रदर्शनी में 100 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी. ये कंपनियां 5,000 से अधिक स्थानों पर 500 से अधिक परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगी, जिसमें पैसे लगाए जा सकते हैं.

25 बैंक बांट रहे हैं लोन
ये कंपनियां हर जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर आवास विकल्पों की एक शृखला पेश करेंगी. इसके अतिरिक्त, घरेलू वित्तपोषण समाधान की सुविधा के लिए 25 से अधिक वित्तीय संस्थान मौजूद रहेंगे. क्रेडाई-एमसीएचआई के अध्यक्ष डोमिनिक रोमेल ने कहा कि इस साल की प्रदर्शनी घर खरीद को आसान बनाने में एक मील का पत्थर है. क्विक रियल एस्टेट मॉल में ‘10 मिनट में अपना मकान बुक करें’ पहल प्रक्रिया को सरल बनाती है.

18 लाख तक होगा लाभ
क्रेडाई राष्ट्रीय के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि पहली बार 19 जनवरी को ‘पिंक संडे’ का आयोजन किया जाएगा. यह महिलाओं को अपने नाम पर घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने की एक पहल है. इसमें महिला घर खरीदारों को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसके अलावा प्रदर्शनी में घर खरीदने वालों को विशेष लाभ भी मिलेंगे. इसमें स्टाम्प ड्यूटी और जीएसटी समेत कुल 18 लाख रुपये तक की छूट शामिल है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 14, 2025, 16:56 IST

homebusiness

अपने नाम से मकान खरीदा तो महिलाओं को 2 लाख तक छूट! कुल 18 लाख का फायदा

Read Full Article at Source