Last Updated:November 05, 2025, 21:02 IST
PM Modi Felicitates Women World Cup Champions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का सम्मान किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की और अपनी जीत की कहानियां शेयर कीं. मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने पहली बार महिला विश्व कप जीता था. पीएम मोदी ने कहा, “यह जीत हर बेटी के लिए प्रेरणा है.”

नई दिल्ली: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने जब मुंबई में इतिहास रचा, तो पूरा देश गर्व से झूम उठा. विश्व कप जीतने के बाद अब इस गौरवशाली टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर बुलाकर सम्मानित किया. बुधवार शाम पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया और उनके संघर्ष और मेहनत की कहानियां सुनीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 05, 2025, 21:02 IST

2 hours ago
