अमित शाह ने संसद में ग‍िनाई नेहरू की भयंकर भूल, बोले- आज भी भुगत रहा देश

10 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 16:35 IST

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए नेहरू के फैसले को ऐतिहासिक चूक बताया. उन्होंने कहा कि नेहरू ने UNSC की स्थायी सदस्यता चीन को देकर भारत को नुकसान पहुंचाया.

अमित शाह ने संसद में ग‍िनाई नेहरू की भयंकर भूल, बोले- आज भी भुगत रहा देशअमित शाह ने नेहरू की गलती पर सवाल उठाया.

हाइलाइट्स

अमित शाह ने नेहरू के फैसले को ऐतिहासिक चूक बताया.नेहरू ने UNSC की स्थायी सदस्यता चीन को देकर भारत को नुकसान पहुंचाया.भारत को UNSC की स्थायी सदस्यता मिल सकती थी, लेकिन नेहरू ने ठुकरा दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के बहाने गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पुराने पाप खोल द‍िए. शाह ने एक बार फिर पंडित नेहरू के ऐतिहासिक फैसले पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. उन्‍होंने आरोप लगाया कि भारत को यूएन सिक्‍योरिटी काउंस‍िल (UNSC) की स्थायी सदस्यता मिल सकती थी, लेकिन सिर्फ चीन को खुश करने के लिए नेहरू ने इस मौके को गंवा दिया. UNSC में भारत की एंट्री सिर्फ इसल‍िए रोक दी गई क्‍योंक‍ि कहीं चीन नाराज न हो जाए.

अमित शाह ने इस बात का ज‍िक्र जवाहरलाल नेहरू की क‍िताब सलेक्‍टेड वर्क्‍स (Selected Works Volume 29, Page 231) में दर्ज एक दस्तावेज के जरिए किया. इसमें खुद नेहरू ने लिखा था, अनौपचारिक रूप से अमेरिका ने सुझाव दिया था कि चीन को संयुक्त राष्ट्र में शामिल किया जाए, लेकिन सुरक्षा परिषद में नहीं. उसकी जगह भारत को सुरक्षा परिषद की सीट दी जाए, लेकिन हमने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, क्योंकि इससे चीन के साथ हमारे रिश्ते खराब हो सकते थे. एक महान राष्ट्र होने के नाते चीन को बुरा लग सकता था.

Union Home Minister Shri @AmitShah issued a sharp reminder to the Congress party.

He invoked the words of none other than Jawaharlal Nehru — a revelation drawn directly from Selected Works of Jawaharlal Nehru, Volume 29, Page 231:

अमित शाह ने तंज कसा, ये सिर्फ गफलत नहीं, ऐतिहासिक चूक थी. भारत को मिली कुर्सी चीन को दे दी गई, देश अब इसके नतीजे भुगत रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब वही सीट दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि नेहरू की ये दूरदर्शिता नहीं, बल्कि डिप्‍लोमेट‍िक सरेंडर था. उस एक फैसले की वजह से आज भारत जैसे लोकतांत्रिक देश को सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए दुनिया से भीख मांगनी पड़ रही है, जबकि चीन उस सीट पर बैठकर भारत के खिलाफ वीटो का हथियार चला रहा है.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

अमित शाह ने संसद में ग‍िनाई नेहरू की भयंकर भूल, बोले- आज भी भुगत रहा देश

Read Full Article at Source