Live now
Last Updated:April 21, 2025, 10:24 IST
US JD Vance India: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं. वे इटली से रवाना होकर 22 अप्रैल की सुबह दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. पत्नी उषा वें...और पढ़ें

जेडी वेंस भारत पहुंचे. (PTI)
JD Vance India Visit Live Updates: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए भारत पहुंच गए हैं. यह यात्रा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी. वाइट हाउस प्रेस पूल के अनुसार, वांस अपने परिवार के साथ इटली की यात्रा कर रहे थे और रविवार रात को एयरफोर्स टू (AF2) में सवार हुए. सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे उनका विमान नई दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा है. औपचारिक रूप से सुबह 10:00 बजे उनका स्वागत किया जाएगा. उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. एयरफोर्स-2 में सवार होने से पहले, वेंस को अपनी सोती हुई बेटी मिराबेल को कार से धीरे-धीरे उठाते हुए देखा गया, जबकि उनके बेटे इवान और विवेक खिलौने की तलवारें लहराते हुए सवार हुए. उनके साथ अमेरिका की दूसरी महिला उषा वेंस भी थीं.
JD Vance Live News: भारतीय कपड़ों में दिखे जेडी वेंस के बच्चे
जेडी वेंस भारत: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस दिल्ली पहुंचे. पालम हवाई अड्डे पर वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनके तीन बच्चे विमान से उतरे, और सभी भारतीय परिधानों में नजर आए. बेटों ने कुर्ता-पायजामा पहना था, जबकि बेटी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी. जे.डी. वेंस खुद अपनी बेटी को उतारने के लिए विमान की सीढ़ियों पर चढ़े और गोद में लेकर चलते रहे, जिसने सबका ध्यान खींचा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया.
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, at Palam airport.
Vice President JD Vance is on his first official visit to India and will meet PM Modi later today. pic.twitter.com/LBDQES2mz1
— ANI (@ANI) April 21, 2025
JD Vance Live News: जेडी वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां भव्य गार्ड ऑफ ऑनर के साथउनका स्वागत किया गया. उनकी पत्नी उषा वेंस भी उनके साथ हैं.
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance receives ceremonial Guard of Honour as he arrives at Palam airport for his first official visit to India.
He will meet PM Modi later today. pic.twitter.com/Xzx8P85lvz
— ANI (@ANI) April 21, 2025
JD Vance India Visit Live News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ आज दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं. इस दौरे पर उनका साथ होना दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक पुल को और मजबूत कर सकता है.
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance arrive at Palam airport.
Union Minister Ashwini Vaishnaw received the Vice President. pic.twitter.com/pN4NZlYfNn
— ANI (@ANI) April 21, 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का विमान भारत में उतरा
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance arrives at Palam airport for his first official visit to India.
He will meet PM Modi today. He is being accompanied by Second Lady Usha Vance, their children, and senior members of the US Administration. pic.twitter.com/DZTG6c96Ps
— ANI (@ANI) April 21, 2025
JD Vance India Visit News: भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
जेडी वेंस भारत यात्रा लाइव: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उनका विमान एयरफोर्स-2 उतरा. वांस आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें भारत-अमेरिका के बीच व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और ट्रंप के टैरिफ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बात हो सकती है.
#WATCH | Delhi: US Vice President JD Vance arrives at Palam airport for his first official visit to India.
He is being accompanied by Second Lady Usha Vance, their children, and senior members of the US Administration. He will meet PM Modi today. pic.twitter.com/saB6BgrmI4
— ANI (@ANI) April 21, 2025
JD Vance India Visit News: भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
जेडी वेंस भारत यात्रा लाइव: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उनका विमान एयरफोर्स-2 उतरा. वांस आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें भारत-अमेरिका के बीच व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और ट्रंप के टैरिफ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बात हो सकती है.
JD Vance Live News: अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

जेडी वेंस भारत लाइव न्यूज: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के दिल्ली दौरे को लेकर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के बाहर वांस के स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह तैयार है.
JD Vance Live News: स्वागत में लगी होर्डिंग
जेडी वेंस भारत यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस के भारत दौरे से पहले दिल्ली के चाणक्यपुरी और पालम हवाई अड्डे के पास उनके स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी है, और इस उच्च-स्तरीय दौरे में सभी अहम मुद्दों पर बात होगी. पिछले गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में जायसवाल ने बताया, ‘यह एक आधिकारिक दौरा है. वेंस प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. जब इतने बड़े स्तर की साझेदारी हो, तो हर जरूरी मुद्दे पर चर्चा होती है.’
JD Vance Live News: जयपुर और आगरा जाएंगे वेंस
जेडी वेंस भारत यात्रा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत दौरे पर हैं और आज, 21 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मंगलवार, 22 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल को वे आगरा जाएंगे, जहां ताजमहल का दीदार करेंगे. वेंस 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. उनकी पत्नी उषा वांस, जो भारतीय मूल की हैं, और उनके तीन बच्चे भी इस दौरे पर साथ हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 08:28 IST