पानीपत. हरियाणा के पानीपत की युवती कृतिका अरोड़ा आज ना केवल अपने शहर, बल्कि अपने कौशल से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं. एक प्रभावशाली पब्लिक स्पीकर और कोच के रूप में, वह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं.
कृतिका अरोड़ा के पिता महेंद्र कुमार अरोड़ा और माता कविता ने बताया कि वह बचपन से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. आज इंस्टाग्राम पर कृतिका के 1.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स की विशाल कम्युनिटी है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल @englishwithkritika से, वह इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अपनी ज्ञानवर्धक वीडियो साझा कर रही हैं. 25 साल की कृतिका ने इतनी कम उम्र में अपनी मेहनत और लगन से कई उपलब्धियां हासिल की हैं. दो छोटी बहनों की सबसे बड़ी बहन होने के नाते, उन्होंने न केवल अपनी बहनों के लिए, बल्कि पूरे युवा वर्ग के लिए एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.
ब्रेन लाइब्रेरी की सह-संस्थापकऑनलाइन शिक्षण के साथ-साथ, कृतिका ऑफलाइन कोचिंग भी दे रही हैं. वह ब्रेन लाइब्रेरी नामक संगठन की सह-संस्थापक हैं और यहां सभी आयु वर्ग के लिए विभिन्न भाषाओं के पाठ्यक्रम संचालित कर रही हैं.
कॉर्पोरेट और पेशेवर प्रशिक्षण की विशेषज्ञ
पब्लिक स्पीकिंग और कम्युनिकेशन कोचिंग के अलावा, कृतिका बच्चों, कॉलेज के छात्रों, विश्वविद्यालयों, और पेशेवरों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं. वह कॉर्पोरेट, बहुराष्ट्रीय कंकंपनियों, और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले पेशेवरों को उनकी संवाद निखारने में मदद कर रही हैं.
खुशमिजाज और ऊर्जा से भरपूर व्यक्तित्व
कृतिका का व्यक्तित्व खुशमिजाज और ऊर्जा से भरपूर है. उनके लिए पढ़ाना केवल एक पेशा नहीं है, बल्कि यह एक सीखने की प्रक्रिया भी है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के आशीर्वाद और अपनी इंस्टाग्राम कम्युनिटी को देती हैं, जो उन्हें हर दिन प्रेरित करती है. कृतिका अरोड़ा, एक युवा और प्रभावशाली व्यक्तित्व है और आज के युवाओं को न केवल सपने देखने, बल्कि उन्हें साकार करने की प्रेरणा दे रही हैं.
Tags: Social media influencers, Social Media Viral
FIRST PUBLISHED :
December 7, 2024, 12:15 IST