Last Updated:July 10, 2025, 07:03 IST
Nvidia Market Cap : अमेरिकी चिप मेकर कंपनी Nvidia ने कॉरपोरेट जगत के इतिहास में पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप पार कर लिया. यह कंपनी ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों से भी आगे निकल चुकी है.

एनविडिया का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर से पार जा चुका है.
हाइलाइट्स
Nvidia का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर पार हुआ.AI की बढ़ती डिमांड से Nvidia को फायदा हुआ.Nvidia के शेयर का रेट फिलहाल 163 डॉलर है.नई दिल्ली. चिप बनाने वाली कंपनी एनविडिया (Nvidia) ने वह कर दिखाया, जो कॉरपोरेट जगत की कोई भी कंपनी आज तक के इतिहास में नहीं कर सकी है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की बढती डिमांड ने कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा दिया है. ऐसा कारनामा करने वाली यह पहली कंपनी भी बन गई है. यह अमेरिकी कंपनी प्रोसेसर और चिप बनाने में महारत रखती है और दूसरी अमेरिकी कंपनियों से कहीं आगे निकल चुकी है. फिलहाल यह दुनिया की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है.
पिछले कुछ साल से आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल का मार्केट कैप के आंकड़ों पर राज था. स्टीव जॉब्स ने 18 साल पहले ही इस कंपनी को शुरू किया था और ऐपल 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी भी थी. फिलहाल यह मार्केट कैप के खेल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. हालांकि, नंबर एक पर काबिज एनविडिया से यह कंपनी करीब 900 अरब डॉलर पीछे चल रही है. ऐपल ने पहली बार 1 ट्रिलियन और 2 ट्रिलियन का आंकड़ा भी पार किया था.
Nvidia के बढ़ने का क्या है राज
अमेरिकी चिप मेकर Nvidia के बढ़ने का राज यह है कि उसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल आज हर टेक कंपनी कर रही है. चाहे ऐपल के आईफोन हों या टेस्ला की कार, सभी को अपनी तकनीक के लिए चिप की जरूरत पड़ती है. जैसे-जैसे इन प्रोडक्ट में एआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है, Nvidia के प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. इस बीच ऐपल के पूर्व डिजाइन गुरु जॉनी ईव ने OpenAI को ज्वाइन कर लिया है और वियरेबल एआई डिवाइस बनाने की तैयारी में हैं. इस प्रोडक्ट से आईफोन को कड़ी टक्कर मिलेगी और इस डील पर एनविडिया की भी निगाह है.
एआई में 325 करोड़ का निवेश
एक तरफ तो एनविडिया का मार्केट कैप इतिहास बना रहा है, तो दूसरी ओर Microsoft, Amazon, Google parent Alphabet और Facebook parent Meta भी अपने प्रोडक्ट में एआई का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि साल 2025 में 325 अरब डॉलर के निवेश का अनुमान है. इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा एनविडिया के पास भी जाने का अनुमान है. इस कंपनी के चिप की बढ़ती डिमांड की वजह से ही कंपनी का मार्केट कैप साल 2023 की शुरुआत के बाद से अब तक 10 गुना बढ़ चुका है और आज यह 4 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है.
163 डॉलर के भाव हैं शेयर
Nvidia का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर पार करने के बाद इसके शेयरों में मामूली गिरावट दिखी और फिलहाल इसका रेट 163 डॉलर के करीब है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ जेनसेन हांग को एआई का गॉडफादर माना जा रहा है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और कंपनी के मार्केट कैप की वजह से ही हांग की नेट वर्थ भी 142 अरब डॉलर पहुंच चुका है. अप्रैल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से इस कंपनी को काफी नुकसान हुआ था. कंपनी का शेयर 87 डॉलर के भाव पर पहुंच गया था. हालांकि, अगले महीने मई में ही कंपनी का मुनाफा 18.8 अरब डॉलर पहुंच गया. यह मुनाफा तब हुआ जबकि ट्रंप के आदेश के बाद 4.5 अरब डॉलर के प्रोडक्ट का निर्यात चीन को रोक दिया गया था.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi