इस स्कूल में मुफ्त में कर सकते हैं पढ़ाई, 12वीं तक नहीं देना होगा 1 भी रुपया

2 weeks ago

नई दिल्ली (KVS Admission Guidelines). भारत के विभिन्न राज्यों में 1253 केंद्रीय विद्यालय हैं. 3 अन्य देशों में भी केंद्रीय विद्यालय की 3 ब्रांचेस हैं. केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन लॉटरी सिस्टम के जरिए मिलता है. केंद्रीय विद्यालय न सिर्फ शिक्षा की बेहतर क्वॉलिटी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि कम फीस के लिए भी खासे चर्चित हैं. केवी में एडमिशन लेकर आप बेस्ट एजुकेशन हासिल कर सकते हैं. वैसे तो केवीएस फीस स्ट्रक्चर कम है, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के लिए बिल्कुल फ्री भी है.

केंद्रीय विद्यालय देश के बेस्ट सरकारी स्कूलों में शामिल है (Top Govt School). यहां एडमिशन मिलना आसान नहीं है. केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2025-26 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय एक को-एड स्कूल है यानी यहां लड़कों और लड़कियों, दोनों को एडमिशन मिलता है. जानिए केंद्रीय विद्यालय फीस स्ट्रक्चर और कौन यहां बिल्कुल मुफ्त में पढ़ाई कर सकता है.

Kendriya Vidyalaya Admission: 1256 केंद्रीय विद्यालय, 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर दर्ज जानकारी के अनुसार, 1256 केंद्रीय विद्यालयों में कुल 13,56,258 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. यहां 56,783 कर्मचारी भी ड्यूटी पर रहते हैं. इनमें से 50,197 शैक्षिक कर्मचारी यानी शिक्षक हैं और 6586 गैर-शैक्षिक कर्मचारी यानी अन्य स्टाफ. अब देश के विभिन्न राज्यों में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. इससे स्टूडेंट्स और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में क्या अंतर है? एडमिशन कैसे मिलेगा?

Kendriya Vidyalaya Fees Structure: केंद्रीय विद्यालय फीस स्ट्रक्चर क्या है?
केंद्रीय विद्यालय देश के सबसे सस्ते स्कूलों में से एक है. इस सरकारी स्कूल में कम फीस में बेहतरीन शिक्षा हासिल कर सकते हैं. आप नीचे टेबल में केवीएस फीस स्ट्रक्चर चेक कर सकते हैं.

सीरियल नंबरशीर्षकफीस
1केवीएस प्रवेश शुल्क25 रुपये
2पुन: प्रवेश शुल्क100 रुपये
3ट्यूशन फीस (प्रति महीने)
3 (ए)कक्षा 9 और 10 (लड़का)200 रुपये
3 (बी)कक्षा 11 और 12 कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज300 रुपये
3 (सी)कक्षा 11 और 12 साइंस400 रुपये
4कंप्यूटर फंड
4 (ए)वॉर्डों पर तृतीय श्रेणी100 रुपये
4 (बी)कंप्यूटर साइंस शुल्क (क्लास 11 और 12 में वैकल्पिक विषयों के लिए)150 रुपये
5कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय विकास निधि (प्रति महीने)500 रुपये

यह भी पढ़ें- देश में हैं 4 तरह के केंद्रीय विद्यालय, किस आधार पर मिलता है एडमिशन?

KVS Fee Structure: केंद्रीय विद्यालय में मुफ्त में कौन पढ़ाई कर सकता है?
केंद्रीय विद्यालय में छात्राओं के साथ ही कुछ विशेष वर्गों के स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. पैरा मिलिट्री और भारतीय सेना में कार्यरत लोगों के बच्चों से भी फीस नहीं ली जाती है.

कैटेगरीट्यूशन फीसकंप्यूटर फंडविद्यालय विकास निधि
क्लास 1-12 तक की छात्राएंपूरी छूटकोई छूट नहींकोई छूट नहीं
एससी/एसटी स्टूडेंट्सपूरी छूटकोई छूट नहींकोई छूट नहीं
केवीएस एंप्लॉइज के बच्चेपूरी छूटकोई छूट नहींकोई छूट नहीं
1962, 1965, 1971, 1999 के युद्ध, ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेश विजय के दौरान मृत या घायल सैनिकों के बच्चे और श्रीलंका के IPKF में तैनात डिफेंस कर्मियों के बच्चेपूरी छूटकोई छूट नहींछूट
भारत या विदेश के किसी उग्रवाद विरोधी अभियान में लापता, मृत या स्थायी रूप से अक्षम सैनिकों या पैरा मिलिट्री फोर्स कर्मियों के बच्चेपूरी छूटछूटछूट
बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बच्चे (परिवार में 2 बच्चे हों और बीपीएल कार्ड की अनिवार्यता)पूरी छूटकोई छूट नहींछूट
दिव्यांग स्टूडेंट्सपूरी छूटकोई छूट नहींछूट
क्लास 6 से 12वीं तक की वो छात्राएं, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैंपूरी छूटछूटछूट
इमर्जेंसी स्थितिएक एकेडमिक सेशन में विद्यालय विकास निधि शुल्क जमा करने से छूट मिल जाती है

Tags: Government School, Govt School, School education

FIRST PUBLISHED :

December 7, 2024, 10:29 IST

Read Full Article at Source