Last Updated:January 14, 2025, 18:15 IST
Motihari News: जानकारी के अनुसार अपराधियों ने व्यवसायी को जबरन गाड़ी में बिठा लिया. वहीं मामला पुलिस की संज्ञान में आते ही जांच शुरू हुई तो यह जानकारी मिली कि जमीनी विवाद में कन्हैया शाह की कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. वहीं पुलिस...और पढ़ें
मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी जिले में एक तरफ चंपारण के डीआईजी (DIG) हरीकिशोर राय पुलिस के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने मोतिहारी के रक्सौल में ही एक कबाड़ी व्यवसाय का जबरन गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर लिया. मोतिहारी के रक्सौल में एक कबाड़ व्यवसायी कन्हैया शाह के अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. कन्हैया साह घर से अपने दुकान की तरफ जा रहे थे तभी वार्ड नंबर 24 के पास घात लगाए कुछ लोगों ने अगवा कर लिया.
अपराधियों की संख्या तीन चार बताई जाती है जो कि यूपी नंबर के फोर व्हीलर वाहन से पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने व्यवसायी को जबरन गाड़ी में बिठा लिया. वहीं मामला पुलिस की संज्ञान में आते ही जांच शुरू हुई तो यह जानकारी मिली कि जमीनी विवाद में कन्हैया शाह की कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि रामबाबू सिंह और सुजीत सिंह दो लोगों से कन्हैया शाह का भूमि से विवाद जुड़ा था. जमीनी विवाद में इनको ले जाने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें, बिहार में जमीन विवाद के कारण अपहरण और गोलीबारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर 3 लोगों को गोली मार दी गयी थी. वहीं बेगूसराय में भी खिड़की से एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
January 14, 2025, 18:15 IST