Last Updated:March 28, 2025, 08:17 IST
Mamata Banarjee Oxford University: ममता बनर्जी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्पीच डिलीवर करने पहुंची. हालांकि, जैसा उम्मीद था छात्रों ने उनपर आरजी कर रेप-हत्याकांड, 2008 में टाटा प्रोजेक्ट और राज्य में महिलाओं के ...और पढ़ें

ममता के ऑक्सफोर्ड कार्यक्रम में छात्र संगठन का विरोध.
Mamata Banarjee Oxford University: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कार्यक्रम का आयोजन था. उन्होंने देश की एकता में अखंडता से लेकर बंगाल में सभी धर्मों के मेल की खूबसूरती पर स्पीच दिया. मगर, वह छात्रों के कड़े सवालों के बौछार से बच नहीं पाईं. ऑक्सफोर्ड में छात्रों ने पिछले साल आरजी कर अस्पताल-कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या, 2008 सिंगुर से टाटा नैनो की फैक्ट्री को भगाने और राज्य में स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की दर में वृद्धि इत्यादि सावलों दागे. मगर वह शेरनी की डटी रहीं. उन्होंने छात्रों से इसे राजनीतिक मंच न बनाने का अनुरोध किया. साथ ही वह एक-एक कर सभी के जवाब दिए.
ममता बनर्जी का ऑक्फर्ड के केलॉग कॉलेज में कार्यक्रम था. उन्होंने कॉलेज प्रशासन से कोलकाता में एक संस्थान स्थापित करने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं एक दिन के भीतर जमीन दूंगी. मगर इतना सुनते ही हॉल में मौजूद छात्रों के संगठनों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने ममता से पूछा कि टाटा बंगाल से वापस क्यों गए?, आरजी कार रेप-हत्याकांड में राज्य सरकार क्या कर रही है. इसपर ममता बनर्जी जवाब देते हुए कहा कि कृपया यहां पर राजनीति न करें भाई, यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. आप मेरे राज्य में आकर राजनीति कर सकते हैं, यहां नहीं.
उन्होंने भारत में राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा कि अगर मैं मरती हूं, तो मरने से पहले मैं एकता देखना चाहती हूं. एकता ही हमारी ताकत है. विभाजन हमारा पतन है. यह स्वामी विवेकानंद का विश्वास है- एकता बनाए रखना बहुत मुश्किल काम है और लोगों को बांटने में बस एक पल लगता है. क्या आपको लगता है कि ऐसी [विभाजनकारी] विचारधारा के साथ दुनिया टिक सकती है?
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 08:17 IST