कनॉट प्लेस का ये Hidden Gem जहां हर डिजाइनर को मिलते हैं अनगिनत ऑप्शंस

5 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 14:49 IST

कनॉट प्लेस के पास शंकर मार्केट पिछले कई दशकों से फैशन डिजाइनर्स, बुटीक चलाने वालों और आम लोगों की पसंदीदा जगह रहा है. यहां हर तरह का कपड़ा मिल जाता है कॉटन, सिल्क, नेट, जॉर्जेट और भी बहुत कुछ.

X

Shankar

Shankar market delhi 

हाइलाइट्स

शंकर मार्केट 50 सालों से फैब्रिक खरीदारी की पसंदीदा जगह है.यहां कॉटन, सिल्क, नेट, जॉर्जेट जैसे हर तरह के कपड़े मिलते हैं.मार्केट राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास वॉकिंग डिस्टेंस पर है.

दिल्ली: दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के पास बसा शंकर मार्केट पिछले 50 सालों से फैब्रिक और कपड़े की खरीदारी के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. यह मार्केट खासकर फैशन डिजाइनर्स, बुटीक ओनर्स और फैब्रिक लवर्स के बीच बहुत पॉपुलर है. यहां हर तरह का फैब्रिक मिलता है कॉटन, सिल्क, लिनन, नेट, वेलवेट, जॉर्जेट और बहुत कुछ शंकर मार्केट की सबसे बड़ी खासियत है. यहां मिलने वाले फैब्रिक की बेहतरीन क्वालिटी और अफोर्डेबल कीमतें भी इसकी बड़ी वजह है कि यहां दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर से लोग खरीदारी करने आते हैं. कई नए फैशन डिजाइनर्स अपने कलेक्शन के लिए यहीं से कपड़े चुनते हैं. यहां की दुकानों में फैब्रिक को कस्टमर की जरूरत के हिसाब से भी कटवाया जा सकता है, जिससे लोगों को ज्यादा सहूलियत मिलती है. तो चलिए आपको बताते है यहां की टाइमिंग और यहा कैसे आ सकते हैं आप…

अच्छी क्वालिटी और सही दाम पर मिलता है हर फैब्रिक
इस मार्केट में करीब 100 से ज्यादा दुकाने हैं, जिसमें हर दुकान का अपना अलग स्टाइल और खास कलेक्शन होता है. कुछ दुकानों में रेडीमेड कपड़े भी मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग यहां पर फैब्रिक खरीदने ही आते हैं, ताकि वे अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन बनवा सकें.

क्या कहते हैं ग्राहक 
Local 18 से बात करते हुए नीतू शर्मा कहती हैं कि मैं पिछले 10 सालों से यहीं से कपड़ा खरीदती हूं. यहां का मैटेरियल बहुत अच्छा होता है और कीमत भी सही रहती है. मैं अक्सर यही से कपड़े खरीदती हूं.

कैसे पहुंचे यहां 
यह मार्केट सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 7:30 बजे तक खुली रहती है. वहीं अगर आप इस मार्केट में घूमने का सोच रहे हैं, तो आप मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पड़ेगा. उसके बाद वॉकिंग डिस्टेंस पर आपको ये शंकर मार्केट दिख जाएगी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi

homelifestyle

कनॉट प्लेस का ये Hidden Gem जहां हर डिजाइनर को मिलते हैं अनगिनत ऑप्शंस

Read Full Article at Source