Last Updated:February 07, 2025, 12:53 IST
Truck Driver Killed In Kashmir: आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिलने पर सेना ने कुपवाड़ा-सोपोर हाईवे पर चेकपोस्ट लगाई थी. आधी रात के बाद, एक ट्रक उधर से गुजरा लेकिन रुका नहीं और स्पीड बढ़ा दी. सेना ने बार-बार चेतावनी द...और पढ़ें

सेना ने कहा कि ड्राइवर ने बार-बार चेतावनी के बावजूद ट्रक नहीं रोका जिससे मजबूरी में फायर करना पड़ा.
हाइलाइट्स
जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में आर्मी की चेक पोस्ट पर ट्रक नहीं रुका.सेना ने पीछा किया, बार-बार रुकने को कहा लेकिन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी.टायरों की हवा निकालने के लिए सेना ने गोली चलाई, घायल ड्राइवर की मौत.Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में सेना की गोलीबारी में एक ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद माहौल गर्म हो गया है. मृतक वसीम अहमद (25) सोपोर का रहने वाला था. वह कथित रूप से सेना के चेकपोस्ट पर रुके बिना ट्रक लेकर भाग निकला था. इसके बाद उसका 23 किलोमीटर तक पीछा किया गया. सैनिकों ने टायरों की हवा निकालने के लिए गोली चलाई. ट्रक रुका तो पता चला कि ड्राइवर घायल है. सेना ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अहमद के परिवार ने सेना पर जरूरत से ज्यादा फोर्स यूज करने का आरोप लगाया है. मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
J&K पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के बयान में कहा गया, ‘ट्रक को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया है ताकि पूरी जांच हो सके. अगर कोई अफवाह या गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
बारामूला में क्या हुआ था?
सेना की चिनार कोर (Chinar Corps) ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को आतंकियों की मूवमेंट को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट मिला था, जिसके आधार पर कुपवाड़ा-सोपोर हाईवे पर एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (MVCP) लगाया गया. रात 12:30 बजे, एक ट्रक चेक पोस्ट के पास आया लेकिन रुकने के बजाय तेज रफ्तार में भाग निकला. सेना ने 23 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और इसके टायरों पर गोली चलाई, जिससे यह संग्राम चौक पर रुका. सेना ने घायल ड्राइवर को GMC बारामूला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आर्मी के अनुसार, ‘पूरी तरह से भरे हुए ट्रक को निकटतम पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए ट्रक की विस्तृत तलाशी चल रही है और संदिग्ध के पिछले रिकॉर्ड की जांच जारी है.’
OP AMARGAD, Baramulla
On 05 Feb 2025, based on a specific intelligence input about move of terrorists, a Mobile Vehicle Check Post (MVCP) was established by Security Forces.
One speeding suspicious civil truck was spotted. When challenged, the truck didn’t stop despite repeated… pic.twitter.com/8fP4yDBYBb
— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) February 6, 2025
परिवार ने सेना पर उठाए सवाल
वसीम अहमद के परिवार ने सेना के दावे पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि अहमद एक निर्दोष ट्रक ड्राइवर था, जो सेब लेकर कोलकाता जा रहा था. उसकी मां निस्सारा बेगम ने रोते हुए कहा, ‘मुझे कई बीमारियां हैं. मेरे बेटे ने कहा था कि वह कोलकाता से लौटकर मुझे डॉक्टर के पास ले जाएगा. लेकिन अब वह लौटकर नहीं आएगा. उसे बिना किसी कारण मार दिया गया.’
परिवार ने अहमद के अपराधिक रिकॉर्ड न होने का भी हवाला दिया. उसके चचेरे भाई मोहम्मद अशरफ ने कहा, ‘वह कभी किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं था. उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में कोई रिकॉर्ड नहीं है. हमें यह जानने का अधिकार है कि उसे क्यों मारा गया?’
घाटी के राजनीतिक दल लाल
इस घटना ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. CPI(M) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना एक ज्यादा सतर्क दृष्टिकोण से बचाई जा सकती थी. इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए.’
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘पहले कठुआ में एक नागरिक की मौत, अब सोपोर में एक और निर्दोष की हत्या. क्या कश्मीरी लोगों की जान इतनी सस्ती है?’ अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने भी मामले की गहन जांच की मांग की.
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
February 07, 2025, 12:53 IST
कश्मीर: टायरों की हवा निकालने के लिए आर्मी ने गोली चलाई; ट्रक ड्राइवर की मौत