कांग्रेस के थरूर बन रहे चिदंबरम? इंडिया गठबंधन पर कहा कुछ ऐसा, चढ़ा पारा

4 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 08:52 IST

Congress News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और फिर पाकिस्‍तान के साथ सीजफायर के मसले पर कांग्रेस दो फाड़ होती दिख रही है. दिग्‍गज नेता और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तर्ज पर अब पार्टी के एक और शीर्ष नेता पी. चिदंबरम न...और पढ़ें

कांग्रेस के थरूर बन रहे चिदंबरम? इंडिया गठबंधन पर कहा कुछ ऐसा, चढ़ा पारा

पी. चिदंबरम ने पाकिस्‍तान के साथ सीजफायर के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है. (फोटो: PTI)

हाइलाइट्स

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्‍तान घुटनों पर आया, फिर सीजफायर पर बनी सहमतिशशि थरूर के बाद अब पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार के इस फैसले का किया समर्थनपी. चिदंबरम बोले- इंडिया गठबंधन की एकता पर हमें संदेह, यूनिटी पर यकीन नहीं

नई दिल्‍ली. कांग्रेस पार्टी महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय मुद्दों पर अक्‍सर ही बंटी हुई नजर आती है. एक बार फिर से कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है. पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया. इसके तहत पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकवादियों के कैंप को तबाह कर दिया गया. इसके अलावा दुश्‍मन देश के एयरबेस को भी व्‍यापक नुकसान पहुंचाया गया. पाकिस्‍तान इसके बाद घुटनों पर आ गया और सीजफायर की गुहार लगाने लगा. भारत ने अपनी शर्तों के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया. इसपर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए गए, जबकि पार्टी के दिग्‍गज नेता और सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की. अब एक और सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने सीजफायर पर सरकार बचाव किया है. साथ ही इंडिया गठबंधन की एकता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. इससे सियासी पारा अब हाई हो गया है.

बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार की तारीफ कर चुके हैं. अब पी. चिदंबरम का नाम भी इस लिस्‍ट में शामिल हो चुका है. चिदंबरम ने ऑपरेश सिंदूर और भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर को लेकर केंद्र सरकार के फैसलों की सराहना की है. उन्‍होंने एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखकर इस मसले पर अपने विचार रखे हैं. बता दें कि पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत की ओर से आतंकवादियों और उनके आकाओं को जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च किया था. इसके तहत आतंकवादियों के अड्डों को तबाह करने के साथ ही पाकिस्‍तानी सेना के एयरबेस को भी निशाना बनाया गया था. इसके बाद पाकिस्‍तान घुटनों पर आ गया और सीजफायर की गुहार लगाने लगा. भारत शर्तों के साथ इसपर सहमत हो गया. विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया और सवाल पूछे, पर अब शशि थरूर के बाद पी. च‍िदंबरम ने सीजफायर पर सरकार की सराहना कर कांग्रेस को दोराहे पर खड़ा कर दिया.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कांग्रेस के थरूर बन रहे चिदंबरम? इंडिया गठबंधन पर कहा कुछ ऐसा, चढ़ा पारा

Read Full Article at Source